20 साल से सोया है सऊदी अरब का शहजादा? कौन हैं 'स्लीपिंग प्रिंस' अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल?
Advertisement
trendingNow12727241

20 साल से सोया है सऊदी अरब का शहजादा? कौन हैं 'स्लीपिंग प्रिंस' अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल?

Saudi Arabia Sleeping Prince Al-Waleed bin Khaled bin Talal: इस वक्त दुनियाभर में राजकुमार अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल की दिल दहला देने वाली कहानी काफी सुर्खियों में है. राजकुमार खालिद बिन तलाल को अब 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से जाना जाता है. चलिए जानते हैं पूरी खबर.

20 साल से सोया है सऊदी अरब का शहजादा? कौन हैं 'स्लीपिंग प्रिंस' अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल?

Saudi Arabia Sleeping Prince Al-Waleed bin Khaled bin Talal: सऊदी अरब के शाही परिवार की कई कहानियां मशहूर हैं. राजपरिवार के महलों में जड़े सोने, घर के दीवारों पर उकेड़े गए शानदार नक्काशियां, महंगी गाड़ियां आज भी पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र है. बावजूद इसके अक्सर लोगों को राजपरिवार की कहानियों को जानने में दिलचस्पी रहती है. लेकिन इस वक्त दुनियाभर में राजकुमार अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल की दिल दहला देने वाली कहानी काफी सुर्खियों में है. राजकुमार खालिद बिन तलाल को अब 'स्लीपिंग प्रिंस' के नाम से जाना जाता है. 

दरअसल, सऊदी अरब के प्रिंस अल-वालिद बिन खालिद बिन तलाल ने हाल ही में 18 अप्रैल को 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जब वह लगभग 20 सालों से कोमा में हैं. प्रिंस अल-वालिद 2005 में लंदन में एक घातक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे और उनके ब्रेन में गंभीर चोट लगी थी. जिसके कारण वो कोमा में चले गए थे. उस वक्त वे सैन्य कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहे थे.

वे वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि,  डॉक्टरों ने उनके परिवार को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाने की सलाह दी थी. लेकिन उनके पिता ने इससे से इनकार कर दिया. उन्हें उम्मीद थी कि उनके ठीक होने की संभावना है. साथ ही, पिछले कुछ सालों में राजकुमार के हालत में थोड़ा सुधार भी हुआ. रॉया न्यूज़ ने बताया, 'राजकुमार को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है, उन्हें मैकेनिकल वेंटिलेशन और फीडिंग ट्यूब पर निर्भर रहना पड़ रहा है.'

कौन हैं प्रिंस वालिद?
करीब 20 दशका के इलाज के दौरान खालिद बिन तलाल को उस वक्त सबसे ज्यादा खुशी मिली थी जब  2019 में उनकी उंगलियां हिली थीं और उनका सिर भी थोड़ा हिला था. लेकिन उसके बाद से कोई प्रगति दर्ज नहीं की गई है.  भारतीय मीडिया के मुताबिक, प्रिंस अल-वालिद सऊदी अरब के फाउंडर किंग अब्दुल अजीज के परपोते हैं. फिलहाल उनका इलाज रियाद के किंग अब्दुल अजीज मेडिकल सिटी में एक फूल टाइम मेडिकल टीम की देखरेख में चल रहा है. पिछले हफ़्ते जब वे 36 साल के हुए, तो 'स्लीपिंग प्रिंस' ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. यूजर्स ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनकी जमकर तस्वीरें शेयर कीं.

यूजर्स ने मांगी दुआएं
इस दौरान एक यूजर ने लिखा, 'पिछले 24 घंटों में राजकुमार के जन्मदिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ध्यान आकर्षित किया है, जहां हजारों यूजर्स ने उनके सेहतमंद होने के लिए अपनी हमदर्दी दिखाई और दुआएं मांगी हैं. हालांकि, उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.

Trending news

;