'तुम मेरे देश में क्यों हो...?' अमेरिकी ने सरेआम भारतीय को रोककर दीं गालियां, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12829994

'तुम मेरे देश में क्यों हो...?' अमेरिकी ने सरेआम भारतीय को रोककर दीं गालियां, वीडियो वायरल

Racism in US: अमेरिका में एक भारतीय नागरिक के साथ नस्लभेद की ताजा घटना सामने आई है. एक भारतीय मूल के शख्स को रोककर अमेरिकी नागिरक पूछता है कि तुम यहां क्यों हो? बहुत ज्यादा हो गए हो तुम लोग. पढ़िए पूरी खबर

'तुम मेरे देश में क्यों हो...?' अमेरिकी ने सरेआम भारतीय को रोककर दीं गालियां, वीडियो वायरल

Racism against Indians in America: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकी व्यक्ति एक भारतीय को सरेआम उल्टी-सीधी बातें बोल रहा है और कह रहा है कि आप अमेरिका में क्या कर रहे हो? जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो तेजी से वायरल हो गया और लोगों में अमेरिकी व्यक्ति को लेकर काफी गुस्सा भर गया है. क्योंकि वीडियो में मौजूद अमेरिकी व्यक्ति भारतीयों को लेकर आपत्तिजनक बातें बोल रहा है.

'अब बर्दाश्त नहीं होता'

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 'ब्राउन' (दक्षिण एशियाई दिखने वाला) व्यक्ति पार्किंग एरिया से बाहर आता है, तभी एक गोरा अमेरिकी उसे रोककर कहता है,'तुम मेरे देश में क्यों हो?' इतना सुनने के बाद भारतीय मूल का शख्स हैरान रह जाता है और कोई भी जवाब दिए बगैर आगे बढ़ने लगता है लेकिन अमेरिकी व्यक्ति आगे कहता है,'मुझे तुम लोगों का यहां होना पसंद नहीं है. बहुत ज्यादा हो गए हो तुम लोग. इंडियंस! तुम लोग सारे गोरे देशों में भरते जा रहे हो. अब बर्दाश्त नहीं होता. अमेरिकन लोग इससे तंग आ चुके हैं. मैं चाहता हूं कि तुम वापस इंडिया चले जाओ.'

अपशब्दों का किया इस्तेमाल

अमेरिकी व्यक्ति के जरिए इतना कुछ कहे जाने के बाद भारतीय शख्स बस शांत स्वभाव के साथ 'ठीक है' कहता है और वहां से चला जाता है. हालांकि अमेरिकी नागरिक अपनी और भड़ास निकालता है. वो जाते-जाते कहता है,'तंग आ गया हूं इन ब्राउन लोगों से, देश पर कब्जा कर रहे हैं, बकवास है ये सब.' अपनी भाषा में अमेरिकी नागरिक ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था.

'सरकार से पूछना चाहिए सवाल'

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और लिखा गया,'एक गोरा आदमी ने बिना किसी वजह के एक भारतीय को टोक दिया, कितना घटिया नस्लभेदी है.' वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,'उसे ये सवाल अपनी सरकार से पूछना चाहिए था, उस इंसान से नहीं जो वैध तरीके से वहां गया है लेकिन नहीं, वे सरकार को खुशी-खुशी वोट देंगे और कानूनी रूप से आए लोगों को परेशान करेंगे.'

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;