Guru Purnima 2024: आज या कल, कब है गुरु पूर्णिमा? जानें व्रत की सही तिथि और मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12344177

Guru Purnima 2024: आज या कल, कब है गुरु पूर्णिमा? जानें व्रत की सही तिथि और मुहूर्त

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा व्रत कब है? इसको लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई को शाम 5.59 बजे शुरू हो रही है और 21 जुलाई को दोपहर 3.46 बजे तक रहेगी. चूंकि उदया तिथि 21 जुलाई को है इसलिए पूर्णिमा रविवार को ही मानी जाएगी. गुरु पूर्णिमा के दिन व्रत रखा जाता है. 

Guru Purnima 2024: आज या कल, कब है गुरु पूर्णिमा? जानें व्रत की सही तिथि और मुहूर्त

नई दिल्लीः Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा व्रत कब है? इसको लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति है. क्योंकि पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई को शाम 5.59 बजे शुरू हो रही है और 21 जुलाई को दोपहर 3.46 बजे तक रहेगी. चूंकि उदया तिथि 21 जुलाई को है इसलिए पूर्णिमा रविवार को ही मानी जाएगी. गुरु पूर्णिमा के दिन व्रत रखा जाता है. 

  1. जानें आज का पंचांग
  2. आज की तिथि, मुहूर्त

गुरु पूर्णिमा पर जल्दी उठकर गंगा जल से स्नान करें. सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करें. उन्हें फल-फूल और नैवेद्य चढ़ाएं. आरती करें और प्रसाद बांटें. गुरु पूर्णिमा पर दान करने का भी महत्व है.

जानिए आज का पंचांग

तारीखः 20 जुलाई
वारः शनिवार
तिथिः सप्तमी (रात 9.10 बजे तक इसके बाद अष्टमी तिथि)

मासः आषाढ़
पक्षः शुक्ल
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ (रात 1.49 बजे तक इसके बाद उत्तराषाढ़ नक्षत्र)

करणः गर (सुबह 6.51 बजे तक इसके बाद बव करण)
योगः वैधृति योग (रात 8.30 बजे तक इसके बाद विष्कुंभ योग)
चंद्रमा का दिन-रात धनु राशि में संचरण

सूर्योदयः सुबह 5.36 बजे
सूर्यास्तः शाम 7.18 बजे तक
दिशाशूलः पूर्व

विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत

चन्द्रबल और ताराबल

ताराबलः अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबलः मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन

आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.14 बजे से 4.55 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.45 बजे से 3.29 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 7.17 बजे से 7.38 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 7.19 बजे से 9.02 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 12.07 से 12.48 बजे तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

आज राहुकाल सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा. यमगंड सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 5.36 बजे से 6.31 बजे तक रहेगा. भद्रा काल शाम 5.59 बजे से कल सुबह 4.56 तक रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़िएः Rashifal: वृष का दिन रहेगा अच्छा, जानिए 20 जुलाई का मेष से मीन तक का राशिफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;