Chandra Grahan 2025: ज्योतिषीय गणना के मुताबिक साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुल मास में पूर्णिमा तिथि पर लगेगा. साल 2025 में 14 मार्च को फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. वहीं नए साल में पड़ने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: Chandra Grahan 2025: हिंदू धर्म में चंद्रग्रहण को विशेष महत्व दिया गया है. चंद्रमा क ग्रहण लगना एक खगोलीय घटना, हो जो पूर्णिमा तिथि पर होती है. ऐसा तब होता है जब धरती और चंद्रमा के बीच सूर्य की उपस्थिति बढ़ जाती है. चलिए जानते हैं कि साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण कब लगने वाला है और इसका असर भारत पर होगा या नहीं.
कब लगेगा साल 2025 का चंद्र ग्रहण?
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुल मास में पूर्णिमा तिथि पर लगेगा. साल 2025 में 14 मार्च को फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. वहीं नए साल में पड़ने वाला यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा, जिसके चलते भारत में इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
किन देशों में नजर आएगा चंद्रग्रहण
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक चंद्रग्रहण 14 मार्च सुबह 9 बजकर 29 मिनट से दोपहर 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. भारत को छोड़कर यह प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अटलांटिक महासागर और एशिया कुछ हिस्सों और दक्षिणी ध्रुव पर नजर आएगा.
किन बातों का रखें ध्यान
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.