Bigg Boss Season 1 से लेकर 17 तक इन स्टार्स ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12083500

Bigg Boss Season 1 से लेकर 17 तक इन स्टार्स ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

Bigg Boss Winner List From Season 1 To 17: बिग बॉस टीवी पर पसंद किया जाने वाला पॉपुलर शो है. ग बॉस का पहला सीजन सोनी चैनल पर आया था इसके बाद के सीजन कलर्स टीवी पर आए हैं. आइए जानते हैं बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन के विनर्स के नाम. 

 

Bigg Boss Season 1 से लेकर 17 तक इन स्टार्स ने जीता 'बिग बॉस' का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: बिग बॉस 17 के विनर का ऐलान आज रात 28 जनवरी को सलमान खान करेंगे. बिग बॉस टीवी पर पसंद किए जाने वाला पॉपुलर शो है. बिग बॉस का पहला सीजन सोनी चैनल पर आया था इसके बाद कलर्स चैनल ने इसे खऱीद लिया. सलमान खान पिछले कई सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं. आइए जानते हैं बिग बॉस के अब तक के सभी सीजन के विनर्स के नाम. 

  1. जानें किस सीजन का कौन था विनर 
  2. बिग बॉस 1 से लेकर 17 सीजन का विनर 

बिग बॉस सीजन 1, विनर- राहुल रॉय 
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय बिग बॉस सीजन 1 के विनर थे. उन्हें 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी.  राहुल रॉय को साल 1990 में रिलीज फइल्म आशकी से फेम मिला था.

बिग बॉस सीजन 2, विनर- आशुतोष 
आशुतोष कौशिक बिग बॉस सीजन 2 के विनर थे. उन्हें ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिली थी. 

बिग बॉस सीजन 3, विनर- विन्दु दारा सिंह
विन्दु दारा सिंह बिग बॉस 3 के विनर थे. उन्हे भी ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये मिले. सीजन 3 को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. 

बिग बॉस सीजन 4, विनर- श्वेता तिवारी 
बिग बॉस सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी थी. वह पहली महिला विजेता बनी थी. उन्हें भी इनाम में 1 करोड़ रुपये की राशि मिली थी. 

बिग बॉस सीजन 5, विनर- जूही परमार 
श्वेता तिवारी की जीत के बाद टीवी की बहू  जूही परमार ने बिग बॉस सीजन 5 का खिताब अपने नाम किया. उन्हें भी 1 करोड़ की राशि मिली थी. 

बिग बॉस सीजन 6, विनर- उर्वशी ढोलकिया 
टीवी जगत की विलेन उर्वशी ढोलकिया बिग बॉस सीजन 6 की विनर था. उन्हें प्राइज मनी के रूप में 50 लाख रुपये मिले थे. 

बिग बॉस सीजन 7, विनर- गौहर खान 
पॉपुलर एक्ट्रेस गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 का खिताब अपने नाम किया. प्राइज मनी में उन्हें 50 लाख रुपये मिले. 

बिग बॉस सीजन 8, विनर- गौतम गुलाटी 
बिग बॉस सीजन 8 में गौतम गुलाटी काफी पॉपुलर हुए थे. वहीं शो के विनर भी वही थे. उन्हें प्राइज मनी में 50 लाख रुपये मिले. 

बिग बॉस सीजन 9, विनर- प्रिंस नरूला 
बिग बॉस सीजन का विनर प्रिंस नरूला था. 

बिग बॉस सीजन 10, विनर- मनवीर गुर्जर 
बिग बॉस सीजन में पहली बार आम आदमी ने घर में हिस्सा लिया था. मनवीर गुर्जर को लोगों ने काफी पसंद किया था. मनवीर बिग बॉस 10 के विनर थे. 

बिग बॉस सीजन 11, विनर- शिल्पा शिंदे 
बिग बॉस सीजन 11 की विनर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे थी. उन्हें 50 लाख रुपये की राशि मिली थी. 

बिग बॉस सीजन 12, विनर- दीपिका कक्कड़
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विजेता रह चुकी हैं. प्राइज मनी के रूप में उन्हें 30 लाख रुपये मिले थे. 

बिग बॉस सीजन 13, विनर- सिद्धार्थ शुक्ला 
बिग बॉस सजीन 13 में शहनाज गिल को काफी पसंद किया गया था लेकिन शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने थे. 

बिग बॉस सीजन 14, विनर- रुबीना दिलैक 
रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 में अपने बॉसी नेचर को लेकर पॉपुलर हुई थी. सीजन 14 का खिताब उन्हें मिला था. इनाम के तौर पर उन्हें 36 लाख रुपये मिले. 

बिग बॉस सीजन 15, विनर- तेजस्वी प्रकाश 
बिग बॉस सीजन 15 की चमचमाती ट्रॉफी टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को मिली थी. 

बिग बॉस सीजन 16, विनर- एमसी स्टैन 
बिग बॉस सीजन 16 का विनर एमसी स्टैन थे. 

 

ये भी पढ़ें- Shruti Haasan Birthday: जब स्कूल में नाम बदलकर जाया करती थीं श्रुति हसन, 4 साल की उम्र में गाया था पहला गाना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;