Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने ताजा की पुरानी यादें, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुमताज मुझे प्यार से अपने पुराने कपड़े...'
Advertisement
trendingNow12197988

Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने ताजा की पुरानी यादें, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुमताज मुझे प्यार से अपने पुराने कपड़े...'

Aruna Irani: हिंदी सिनेमा की अरुणा ईरानी और मुमताज ने कई फिल्मों में साथ दिख चुकी हैं.  दोनों अभिनेत्रियां पर्दे पर कमाल करती थीं. अरुणा ने हाल में ही पुरानी यादें ताजा की और कई बड़े खुलासे किए.

 

Aruna Irani: अरुणा ईरानी ने ताजा की पुरानी यादें, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुमताज मुझे प्यार से अपने पुराने कपड़े...'

नई दिल्ली: Aruna Irani:  70-80 के दशक में अपने डांस और दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली अरुणा ईरानी ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. अरुणा ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में शानदार किर फिल्मों के दार निभाए हैं. फिल्मों के साथ-साथ वे कई टीवी शो में भी दिख चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अरुणा अपने मुमताज के साथ अपने बॉन्ड को लेकर खुलकर बात की.

  1. अरुणा ईरानी मुमताज के थी करीब
  2. एक्ट्रेस ने पुरानी यादें शेयर कीं

मुमताज हैं मेरी सहेली

अरुणा ईरानी और मुमताज ने कई हिट फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं. दोनों अभिनेत्रियां जब भी पर्दे पर एक साथ आती थीं एक अलग ही जलवा बिखेरती थी.  अरुणा और मुमताज ने 'पत्थर के सनम ', 'ताला' और 'बंधन' जैसी फिल्मों में स्क्रीन साझा की है.  एक साथ काम करने के दौरान दोनों में पक्की सहेलियां बन गई थीं. अरुणा ईरानी प्यार से मुमताज को 'मुमू' बुलाती हैं. 

मुमताज देती थी अरुणा ईरानी को कपड़े

अरुणा ईरानी ने हाल में ही मीडिया से खास बातचीत में बताया की' मुमताज से मेरा काफी करीबी रिश्ता है.  वे अपने घर से मेरे लिए अपने पुराने कपड़े लेकर आथी थी.  वह हक से मुझसे कहती थी अरुणा तुम इन्हें लेकर जाओगी. मैं उन कपड़ों को अपने साइज के हिसाब से सिलकर पहना करती थी. उनके साथ एक अलग अपनापन महसूस होता था.'

40 साल की उम्र में रचाया ब्याह

बेहतरीन डांस, एक्टिंग और मेहनत के दम पर अरुणा ईरानी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. वो उम्र को सिर्फ एक नंबर मानती हैं. जब अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया तो उन्होंने 40 की उम्र में शादी करने की ठानी. 40 पार होने के बाद उन्होंने निर्देशक कुक्कू कोहली से शादी की. 

ये भी पढ़ें- Ayesha Takia Birthday: 23 साल की उम्र में फरहान आजमी को दिल दे बैठीं थी टार्जन गर्ल, धर्म बदलकर की शादी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;