Zeenat Aman के किस बयान पर Mumtaz को आ गया इतना गुस्सा? बोलीं- 'शादी कितनी सफल थी...'
Advertisement
trendingNow12205669

Zeenat Aman के किस बयान पर Mumtaz को आ गया इतना गुस्सा? बोलीं- 'शादी कितनी सफल थी...'

Mumtaz: 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं मुमताज एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार एक्ट्रेस ने शादी से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में दिए जीनत अमान के बयान पर नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने जीनत की सोच को गलत बताया है. 

 

Zeenat Aman के किस बयान पर Mumtaz को आ गया इतना गुस्सा? बोलीं- 'शादी कितनी सफल थी...'

नई दिल्ली: Mumtaz: दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लिव-इन रिलेशनशिप पर सलाह शेयर की थी. उन्होंने कहा थी कि युवाओं को एक-दूसरे को समझने और एक मजबूत बॉन्ड बनाने के लिए शादी से पहले एक साथ रहना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट का काफी बज बना हुआ था. अब, दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने एक बातचीत में उसी पर अपनी बात रखी है और इसे सरासर गलत बताया है.

  1. जीनत अमान की सलाह पर मुमताज हुई नाराज 
  2. बोलीं, 'समाज के रूप में, हम इसके लिए तैयार नहीं हैं'

जीनत की सलाह से सहमत नहीं हैं मुमताज

हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में मुमताज ने कहा, 'मैं जीनत से सहमत नहीं हूं. कितना भी लिव-इन कर लो, क्या गारंटी है? क्या गारंटी है कि महीनों तक लिव-इन में रहने के बाद भी आपकी शादी सफल होगी? मैं तो कहती हूं, शादी ही नहीं होनी चाहिए. इस दिन और उम्र में खुद को बांधने की क्या जरूरत है? अरे, बच्चों के लिए बाहर जाओ, उस आदमी को ढूंढो जो आपके लिए बना है. जमाना बहुत आगे चला गया है. अपनी बेटियों को इस विश्वास के साथ बड़ा करें कि उन्हें पूरा होने के लिए किसी पुरुष की आवश्यकता नहीं है. शादी निभानी पड़ती है.'

जीनत अमान की बात को गलत मानती हैं मुमताज

मुमताज का मानना है कि लिव-इन रिलेशनशिप की वकालत करना बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा, 'एक समाज और एक राष्ट्र के रूप में, हम इसके लिए तैयार नहीं हैं. जीनत को सावधान रहना चाहिए कि वह क्या सलाह दे रही हैं. वह अचानक सोशल मीडिया पर इतनी बड़ी बात में आ गई हैं और मैं एक कूल आंटी दिखने को लेकर उनकी एक्साइटमेंट को समझ सकती हूं. लेकिन हमारे नैतिक मूल्यों से हटकर ये सलाह देना आपके फॉलोअर्स को बढ़ाने का समाधान नहीं है.'

मुमताज ने उठाया सवाल

एक्ट्रेस ने आगे भी कहा, 'अगर लड़कियां लिव-इन संस्कृति अपना लेंगी, तो एक संस्था के रूप में शादी खत्म हो जाएगी. मुझे ईमानदारी से बताएं, क्या आप अपने बेटे की शादी उस लड़की से करेंगे जिसके बारे में आप जानते हैं कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुकी है? आप जीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर...वह मजहर खान को शादी से पहले वर्षों से जानती थी. उसकी शादी एक नरक बन गई थी. वह रिश्तों पर सलाह देने वाली आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें- Kirron Kher: किस वजह से चुनावी मैदान से दूर हैं किरण खेर? कहा- 'खून जलता है जब...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
अन्नू सिंह

जी हिंदुस्तान में काम कर रहीं अन्नू सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी साहित्य में ग्रेजुएशन किया है. अन्नू को किताबें पढ़ना और फिल्में देखना बेहद पसंद है. इनकी खास दिलचस्पी बॉलीवुड और मनोरंजन से ...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;