'दो एक्ट्रेस कभी नहीं हो सकती दोस्त', शर्मिला टैगोर से 'दुश्मनी' पर ये क्या बोल गईं मुमताज
Advertisement
trendingNow12370619

'दो एक्ट्रेस कभी नहीं हो सकती दोस्त', शर्मिला टैगोर से 'दुश्मनी' पर ये क्या बोल गईं मुमताज

Mumtaz: मुमताज और शर्मिला टैगोर 70-80 के दशक की दिग्गज अभिनेत्रियां रही हैं. इन दोनों एक्ट्रेस से जुड़ी हमेशा से कैट फाइट की खबरें सामने आई हैं. अब मुमताज ने इस पर खुलकर बात की है.

 

'दो एक्ट्रेस कभी नहीं हो सकती दोस्त', शर्मिला टैगोर से 'दुश्मनी' पर ये क्या बोल गईं मुमताज

नई दिल्ली:Mumtaz: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने उसी दौर की वेट्रेन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ अपनी 'दुश्मनी' को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने इन खबरों को गलत बताया जिनमें कहा गया था कि शर्मिला टैगोर के साथ उनकी दुश्मनी थी. मुमताज ने पहले खुद ही कहा था कि वो और शर्मिला कभी दोस्त नहीं हो सकते, कभी साथ हैंग आउट नहीं कर सकते.

  1. मुमताज ने करियर पर की बात
  2. शर्मिला संग कैट फाइट पर किया रिएक्ट

शर्मिला को लेकर बोलीं मुमताज

एक से बढ़कर एक हिट फिल्में करने वालीं मुमताज ने हाल में ही एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर संग अपने रिश्ते को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि- 'मैं शर्मिला टैगोर का बहुत सम्मान करती हूं. वह मुझसे कहीं ज्यादा पढ़ी लिखी  हैं. मैंने आठ साल की उम्र से करियर शुरू कर दिया था, मैंने अनुभव अलग रहा है. शर्मिला हों या कोई और एक्ट्रेस मेरे पास उस वक्त किसी से ज्यादा मिलने-जुलने का टाइम नहीं था .' 

राजेश खन्ना ने कभी विवाद बढ़ाने की कोशिश नहीं की

मुमताज ने बताया कि हम दोनों ने राजेश खन्ना के साथ काम किया है.  लेकिन कभी भी उन्होंने हमारी दुश्मनी को हवा नहीं दी. उन्होंने कभी भी शर्मिला जी के खिलाफ मुझसे एक शब्द भी नहीं बोला. न ही उनसे मेरे खिलाफ. वो उस वक्त नाराज हो जाते थे, जब मैं दूसरे एक्टर के साथ फिल्म करती थी. वह मेरी केयर करते थे.' 

हिरोइनें कभी दोस्त नहीं हो सकती

बता दें कि टाइम्स इंटरटेंमेंट को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शर्मिला टैगोर के साथ अपनी राइवलरी के बारे में बड़ी बात कह दी थी. उन्होंने कहा था- हिरोइनें कभी दोस्त नहीं हो सकती, आज भी नहीं और तब भी नहीं. हम कभी साथ डिनर नहीं कर सकते, कभी हैंग आउट नहीं कर सकते हैं. हमेशा से ही ऐसा ही चला आ रहा है.

ये भी पढ़ें- Aditya Narayan Birthday: जब आदित्य नारायण को इंडस्ट्री में मिला था ये बड़ा धोखा, टूट गए थे सिंगर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;