Rajesh Khanna के डाउनफॉल पर मुमताज ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैंने बड़े-बड़े कलाकारों को उनके चमचों की तरह बर्ताव करते देखा है'
Advertisement
trendingNow12369163

Rajesh Khanna के डाउनफॉल पर मुमताज ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैंने बड़े-बड़े कलाकारों को उनके चमचों की तरह बर्ताव करते देखा है'

Mumtaz on Rajesh Khanna Downfall: हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना, जिनके साथ काम करने के लिए हर कोई तैयार रहता था. फिर एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में बजट तक नहीं निकाल निकाल पा रही थीं. एक्टर के डाउनफॉल पर मुमताज ने खुलकर बात की.

Rajesh Khanna के डाउनफॉल पर मुमताज ने किया रिएक्ट, बोलीं- 'मैंने बड़े-बड़े कलाकारों को उनके चमचों की तरह बर्ताव करते देखा है'

नई दिल्ली:Mumtaz on Rajesh Khanna Downfall: एक समय था, जब राजेश खन्ना ने बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दी थीं और सिनेमा जगत के सुपरस्टार बन गए थे. लेकिन धीरे-धीरे उनकी सफलता कम होने लगी और उनकी जिंदगी में असफलता ने ढेरा जमा लिया. हाल ही में, दिग्गज अदाकारा मुमताज ने राजेश खन्ना की असफलता के पीछे के जिम्मेदार निर्देशकों को चमचा बताकर खुलकर बात की. 

  1. मुमताज का बयान हुआ वायरल
  2. राजेश खन्ना को लेकर एक्ट्रेस ने की खुलकर बात

राजेश खन्ना के डाउनफॉल पर बोलीं मुमताज

मुमताज ने बात करते हुए कहा कि राजेश खन्ना की असफलता के जिम्मेदार अकेले वह खुद नहीं थे. उन्होंने रेडिफ के साथ बात की और कहा कि, "हम सितारे आपके प्यार की वजह से हैं. आपके प्यार के बिना हम कुछ भी नहीं हैं. यहां पूरी तरह से राजेश खन्ना गलत नहीं थे. मुझे याद है जब वह फेनोमेनन के रूप में मशहूर थे. मेरा बंगला उनके पास ही था." 

रात भर पार्टी होस्ट करती थी गर्लफ्रेंड

मुमताज ने बताया कि, "मैंने बड़े-बड़े निर्माता और निर्देशकों को उनके चमचों की तरह बर्ताव करते देखा है. उनकी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू पूरी रात पार्टी होस्टिंग में लगी रहती थीं. वह सुबह 3 बजे तक खाना और ड्रिंक सर्व करती थीं. मैंने शम्मी कपूर के घर में भी यह सब रात भर देखा है. वह मेहमानों के मनोरंजन पर बहुत पैसा उड़ाते थे."

इन फिल्मों में किया साथ काम

फिल्मों की बात करें तो मुमताज और राजेश खन्ना की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई साल तक राज किया है. दोनों ने दो रास्ते, बंधन, सच्चा झूठा, दुश्मन, अपना देश, रोटी, आप की कसम और प्रेम कहानी फिल्मों में काम काम किया और लोगों का दिल जीता था.

ये भी पढ़ें- Kajol Birthday: इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर टिकी थी काजोल संग अजय की शादी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;