अजय देवगन नहीं Company के लिए ये एक्टर था Ram Gopal Varma की पहली पसंद, फिल्ममेकर ने किया खुलासा
Advertisement
trendingNow12304495

अजय देवगन नहीं Company के लिए ये एक्टर था Ram Gopal Varma की पहली पसंद, फिल्ममेकर ने किया खुलासा

Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा की गिनती बेहतरीन डायरेक्टर्स में होती है. उन्होंने कई जबरदस्त फिल्में बनाई हैं.  अब हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है...

 

अजय देवगन नहीं Company के लिए ये एक्टर था Ram Gopal Varma की पहली पसंद, फिल्ममेकर ने किया खुलासा

नई दिल्ली:Ram Gopal Varma: बॉलीवुड के पॉपुलर राम गोपाल वर्मा का नाम विवादों में ज्यादा रहता है. लेकिन उन्होंने 'सरकार', 'कंपनी' और 'सत्या' जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर भी लोगों का दिल जीता है. यहां तक कि उन्होंने अमिताभ बच्चन, अजय देवगन समेत बी टाउन के कई सेलेब्स के साथ शानदार फिल्में दी हैं.

  1. राम गोपाल वर्मा ने किया खुलासा
  2. फिल्ममेकर ने कंपनी फिल्म को किया याद

कंपनी फिल्म को लेकर की बात

अब हाल ही में डायरेक्टर ने अपनी फिल्म 'कंपनी' से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर हर किसी को चौंका दिया है.  बता दें कि इस हिट मूवी में अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय समेत कई स्टार्स नजर आए थे. अजय ने मूवी में 'मलिक' को रोल निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह इस रोल के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे.

शाहरुख खान थे पहली पसंद

हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म से जुड़ी कई बड़ी बातें शेयर की हैं. फिल्ममेकर ने बताया कि वह मलिक के रोल के लिए अजय देवगन से पहले शाह रुख खान को कास्ट करने वाले थे और इसके लिए उन्होंने एक्टर से बात भी की थी, लेकिन बाद में रामू को फिल्म के हिसाब से किंग खान की बॉडी लैंग्वेज सही नहीं लगी और उन्होंने अजय को कास्ट कर लिया.

क्या बोले रामू

राम गोपाल वर्मा ने कहा कि यही वजह थी कि मैं आगे नहीं बढ़ा. मेरी उनसे सिर्फ एक ही बार मुलाक़ात हुई थी, लेकिन मैंने बात को आगे नहीं बढ़ाया, क्योंकि मुझे लगा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज इस किरदार के लिए फिट नहीं बैठती है.  रामू ने कहा कि एक एक्टर होता है और एक आर्टिस्ट होता है. किंग खान आर्टिस्ट हैं, वह काफी सक्रिय हैं और यही वजह है कि लोग उन्हें प्यार करते हैं.

ये भी पढ़ें- Raj Babbar Birthday: 73 साल के राज बब्बर ने कभी डिंपल यादव की दी थी मात, दूसरी शादी को लेकर हुई थी खूब कॉन्ट्रोवर्सी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;