सिंगर लकी अली ने IAS अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जमीन हड़पने का लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow12303626

सिंगर लकी अली ने IAS अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जमीन हड़पने का लगाया आरोप

मशहूर सिंगर लकी अली ने आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी पर अपनी जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सरकारी संसाधनों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

सिंगर लकी अली ने IAS अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जमीन हड़पने का लगाया आरोप

नई दिल्ली: मशहूर सिंगर लकी अली को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, उन्होंने हाल ही में IAS अधिकारी रोहिणी सिंधुरी उनके पति और देवर पर अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. ऐसे में अब सिंगर ने IAS अधिकारी के खिलाफ कर्नाटक लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवा दी है. इस मामले की जानकारी खुद लकी अली ने सोशल मीडिया पेज के जरिए पूरे देश को दी है.

  1. लकी अली का IAS पर आरोप
  2. मुश्किल में फंसी रोहिणी सिंधुरी 

IAS अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

लकी अली ने इस पोस्ट में सभी के नामों का खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया गया और उनकी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हुआ है.

लकी अली अपने एक्स अकाउंट पर एक डॉक्यूमेंट दिखाया है, इसमें IAS अधिकारी रोहिणी, उनके पति सुधीर रेड्डी और देवर मधुसूदन रेड्डी पर आरोप लगाए गए हैं. इसके मुताबिक, रोहिणी ने सरकारी संसाधनों का गलत इस्तेमाल करते हुए उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है.

सालों से चल रहा है विवाद

गौरतलब है कि लकी अली और IAS अधिकारी के बीच ये ट्रस्ट स्वामित्व वाला कृषि भूमि मामले पिछले लंबे वक्त से चल रहा है. कुछ सालों पहले सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाते हुए कहा था कि स्थानीय पुलिस, IAS अधिकारी का सपोर्ट कर रही है. उस वक्त सिंगर ने दावा किया था कि भू-माफिया अवैध तौर पर कृषि भूमि हथियाने की साजिश रच रहे हैं.

2022 में उठाया था मामला

2022, दिसंबर में लकी अली ने कर्नाटक के DGP को एक ट्वीट थ्रेड में रखते हुए कहा था कि उनके खेत, जो एक ट्रस्ट की संपत्ति है, उस पर भू-माफिया सुधीर रेड्डी और मधु रेड्डी अवैध रूप से अतिक्रमण करने की साजिश रच रहे हैं. इसमें उन्हें IAS अधिकारी रोहिणी सिंधुरी से मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें- अनुपम खेर के ऑफिस से चोरी हुए फिल्म के नेगेटिव और कैश, मुंबई पुलिस ने की 2 लोगों की गिरफ्तार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;