मणिपुर सरकार ने नहीं दी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की अनुमति, अब ये है कांग्रेस का प्लान
Advertisement
trendingNow12052763

मणिपुर सरकार ने नहीं दी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की अनुमति, अब ये है कांग्रेस का प्लान

Rahul Gandhi Manipur Nyay yatra Permission Decline: कांग्रेस पार्टी की आगामी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर, मणिपुर कांग्रेस प्रमुख कीशम मेघचंद्र कहते हैं, 'आज मणिपुर कांग्रेस की एक टीम ने सीएम से मुलाकात की. उन्होंने कार्यक्रम स्थल के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया है...उन्होंने अनुरोध को अस्वीकार कर दिया...कि वह ऐसा नहीं करेंगे.'

मणिपुर सरकार ने नहीं दी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की अनुमति, अब ये है कांग्रेस का प्लान

Rahul Gandhi Manipur Nyay yatra Permission Decline: मणिपुर सरकार ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत न्याय यात्रा' को अनुमति देने से मना कर दिया है. लेकिन फिर भी कांग्रेस मणिपुर से ही यात्रा निकालने वाली है. इसके लिए पार्टी अपना निजी आयोजन स्थल बना सकती है. यह यात्रा इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग से होकर शुरू आगे बढ़नी थी. लेकिन मणिपुर सरकार के फैसले ने कांग्रेस को रणनीति बदलने पर मजबूर किया कर दिया है. बता दें कि यात्रा 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होने वाली है.

  1. मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने की सीएम बीरेन से मुलाकात
  2. परमिशन ना मिलने पर कांग्रेस कहीं ओर करेगी यात्रा का शुभारंभ

मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के मेघचंद्र, पार्टी नेताओं की एक टीम के साथ बुधवार सुबह मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से उनके कार्यालय परिसर-सह-बंगले में मुलाकात करने गए थे. उन्होंने वापस आकर कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सूचित किया कि उनकी सरकार अनुमति नहीं दे सकती. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी गई.

मेघचंद्र ने सरकार के अनुमति ना देने के फैसले को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अब उन्होंने आयोजन स्थल को थौबल जिले के खोंगजोम में एक निजी स्थान में बदलने का फैसला लिया है. बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के नेतृत्व में पार्टी एक निजी स्थल पर कार्यक्रम शुरू करेगी.

एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने क्या कहा था?
सीएम एन बीरेन ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की यात्रा को अनुमति देने पर 'सक्रिय विचार' चल रहा है और सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मिलने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि मणिपुर में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर है. राहुल गांधी की रैली को इजाजत देने पर गहनता से विचार चल रहा है. हम विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट ले रहे हैं. उनसे रिपोर्ट मिलने के बाद हम कोई ठोस निर्णय लेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;