कांग्रेस ने बनाया भानुमति का कुनबा, हसीन सपने देख रहे रहे राहुल, बीजेपी MP ने साधा निशाना
Advertisement
trendingNow12325704

कांग्रेस ने बनाया भानुमति का कुनबा, हसीन सपने देख रहे रहे राहुल, बीजेपी MP ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि लिखकर रख लीजिए कांग्रेस गुजरात में अयोध्या की तरह ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराएगी.

कांग्रेस ने बनाया भानुमति का कुनबा, हसीन सपने देख रहे रहे राहुल, बीजेपी MP ने साधा निशाना

पटना. रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा गुजरात विधानसभा में जीत को लेकर दिए बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. उन्होंने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की बात कही है. राहुल ने दावा किया कि बीजेपी को अयोध्या की तर्ज पर ही गुजरात में हराएंगे. अब राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी नेता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चिंतक राकेश सिन्हा ने निशाना साधा है. सिन्हा ने कहा है कि राहुल गांधी हसीन सपने देख रहे हैं.

  1. राहुला गांधी के दावों पर पलटवार.
  2. गुजरात का राहुल ने किया है दावा.

'राहुल को हसीन सपने देखने की आदत'
सिन्हा ने कहा-राहुल गांधी को हसीन सपने देखने की पुरानी आदत है. कुछ चीजें है जो दुर्घटनाओं में हो जाती हैं. लोकसभा चुनाव एक दुर्घटना थी और इसमें कुछ सीट कांग्रेस पार्टी को अधिक मिल गई है. कांग्रेस संगठनहीन पार्टी है. कांग्रेस पार्टी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस का ना अपना संगठन है, ना ही दृष्टि है. जिस पार्टी के पास ना संगठन हो न दृष्टि हो, जो पार्टी भानुमती का कुनबा हो, वह देश में कभी भी विकल्प नहीं बन सकती.

लालू यादव पर भी साधा निशाना, कहा-पहले संभालें अपनी पार्टी
इससे इतर राकेश सिन्हा से बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के एक बयान पर भी जवाब मांगा गया. दरअसल लालू यादव ने कहा है कि अगस्त महीने में केंद्र की मोदी सरकार गिर जाएगी. इस पर राकेश सिन्हा ने कहा-वह अपनी पार्टी को संभाल लें. किसी प्रतिभावान व्यक्ति को राजनीति में आगे लाएं. परिवार पर आधारित लोग जो वह परिवार से बाहर जाते नहीं है. उनको दूसरों को नैतिक उपदेश देने का अधिकार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी गठबंधन धर्म का निर्वाह करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो नेतृत्व है, वह हमेशा सर्व समावेशी नेतृत्व रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक आस्था है. वो स्वतंत्र भारत के किसी नेतृत्व में नहीं है.

लालू और राहुल ने क्या कहा?
दरअसल लाल यादव ने बीती 5 जुलाई को कहा था कि केंद्र की एनडीए सरकार अगस्त में गिर जाएगी. उन्होंने कहा था-केंद्र सरकार बहुत कमजोर है...बहुत मुमकिन है कि अगस्त तक यह सरकार गिर जाएगी. वहीं राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे हमें धमकाकर और हमारे कार्यालय को तोड़कर हमें चुनौती दी गई है. उसी तरह हम सब मिलकर गुजरात की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तोड़ देंगे. जैसे हमने अयोध्या में उन्हें शिकस्त दी है लिखकर रख लीजिए कांग्रेस गुजरात में वैसे ही नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराएगी.

यह भी पढ़ें: नई ब्रिटिश सरकार में भारत विरोधी महिला को भी जगह, अनुच्छेद 370 हटने पर किया था विरोध

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

TAGS

Trending news

;