Lost Railway Stations Of Delhi: नई दिल्ली और निजामुद्दीन के अलावा, दिल्ली में घेवरा, खेड़ा कलां और सेवा नगर जैसे कई कम प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन हैं जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, लेकिन ये स्थानीय यात्रियों को रोजाना सेवा प्रदान करते हैं.
Trending Photos
Delhi Lost Railway Stations: दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के बारे में सोचते ही अक्सर नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार जैसे नाम दिमाग में आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बड़े स्टेशनों के अलावा, शहर में कई ऐसे रेलवे स्टेशन भी हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं, कुछ इतने गुमनाम कि बहुत से लोग उनसे अनजान हैं? आइए राजधानी के कुछ ऐसे ही छिपे हुए या भुला दिए गए स्टेशनों के बारे में जानते हैं.
घेवरा रेलवे स्टेशन
पश्चिमी दिल्ली में मुंडका औद्योगिक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित, इस स्टेशन का उपयोग मुख्य रूप से मालगाड़ियों और ईएमयू व मेमू जैसी स्थानीय सेवाओं के लिए किया जाता है. यहां लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें कम ही चलती हैं और यह मुख्य रूप से औद्योगिक परिवहन और स्थानीय आवागमन के लिए उपयोग किया जाता है.
खेड़ा कलां रेलवे स्टेशन
उत्तरी दिल्ली के नरेला उपनगर में स्थित, यह स्टेशन ईएमयू जैसी स्थानीय यात्री ट्रेनों की सेवा प्रदान करता है. केवल दो प्लेटफार्मों वाला यह स्टेशन दिल्ली-कालका रेलमार्ग पर स्थित है और आसपास के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है, हालांकि यह शहर के बाकी हिस्सों के लिए लगभग अनजान है.
सेवा नगर रेलवे स्टेशन
दक्षिण दिल्ली का यह छोटा सा स्टेशन कभी दिल्ली रिंग रेलवे सेवा का एक अहम हिस्सा हुआ करता था. आज, यहां बहुत कम यात्री आते हैं और ट्रेनें भी सीमित हैं. यह सेवा नगर और कस्तूरबा नगर स्टेशनों के बीच स्थित है.
लोधी कॉलोनी रेलवे स्टेशन
दक्षिण दिल्ली का यह छोटा लेकिन ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण स्टेशन 1930 में बना था. हालांकि अब यहां ज्यादा भीड़ नहीं होती, लेकिन यह कभी दिल्ली रिंग रेलवे नेटवर्क का एक व्यस्त हिस्सा था. आज कुछ स्थानीय रूटों पर यहां से सर्विस मिलते हैं.
पटेल नगर रेलवे स्टेशन
दिल्ली मिल्क स्कीम प्लांट के पास स्थित यह स्टेशन कभी काफी व्यस्त हुआ करता था. पूर्व रिंग रेलवे नेटवर्क का हिस्सा होने के कारण, अब इसका ज्यादातर इस्तेमाल स्थानीय ईएमयू सेवाओं के लिए होता है और यहां रोजाना सीमित संख्या में यात्री आते-जाते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.