भारतीय सेना की कम्युनिकेशन होगी 'सुपरफास्ट', जंग के मैदान में मिलेगी 'सुपर सिक्योर' रियल-टाइम जानकारी; जानें क्या है ये मशीन
Advertisement
trendingNow12856765

भारतीय सेना की कम्युनिकेशन होगी 'सुपरफास्ट', जंग के मैदान में मिलेगी 'सुपर सिक्योर' रियल-टाइम जानकारी; जानें क्या है ये मशीन

Indian Army SDR trial successful​: भारतीय सेना अपने संचार तंत्र को आधुनिक बनाने के लिए पूरजोर कोशिश में है. इसी दिशा में एक कंपनी ने भारतीय सेना के लिए विकसित किए गए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो के यूजर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. यह नई तकनीक सेना के लिए सुरक्षित, तेज और जैम-प्रूफ संचार सुनिश्चित करेगी, जिससे युद्ध के मैदान में कमांड और कंट्रोल कई गुना बेहतर हो जाएगा.

भारतीय सेना की कम्युनिकेशन होगी 'सुपरफास्ट', जंग के मैदान में मिलेगी 'सुपर सिक्योर' रियल-टाइम जानकारी; जानें क्या है ये मशीन

Indian Army software defined radio India: आधुनिक युद्धक्षेत्र में सही समय पर सही जानकारी का मिलना सेना की सफलता को कई गुना बढ़ा देता है. इसी जरूरत को पूरा करने के लिए भारतीय सेना अपने संचार तंत्र को लगातार अपग्रेड कर रही है. बता दें, Astra Rafael Comsys Private Limited (ARC) ने भारतीय सेना के लिए विकसित अपने BNET-MANAS V UHF सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो के यूजर ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि भारतीय सेना के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है.

  1. दुश्मनों के जैमर में भी सेफ डेटा भेजने में सक्षम
  2. जॉइंट ऑपरेशन में मददगार साबित होगा SDR

क्या है BNET-MANAS V UHF SDR?
BNET-MANAS V UHF SDR (Software Defined Radio) एक अत्याधुनिक संचार प्रणाली है. 'सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो' का मतलब है कि इस रेडियो की अधिकांश कार्यक्षमता सॉफ्टवेयर द्वारा नियंत्रित होती है, न कि हार्डवेयर द्वारा.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे भविष्य में, बिना पूरे हार्डवेयर को बदले आसानी से अपग्रेड किया जा सकता है. बस सॉफ्टवेयर अपडेट करके इसकी क्षमताओं को बढ़ाया जा सकता है. वहीं, यह अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी बैंड में काम करता है, जो सामरिक संचार (tactical communication) और कठिन इलाकों में भी विश्वसनीय कवरेज देता है.

क्यों खास है ये 'सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो'?
BNET-MANAS V SDR कई ऐसी खासियतों से लैस है जो इसे भारतीय सेना के लिए बेहद उपयोगी बनाती हैं. यह उच्च बैंडविड्थ प्रदान करता है, जिससे बड़ी मात्रा में डेटा को तेजी से ट्रांसफर किया जा सकता है. चाहे भले ही वे डेटा, वीडियो या वॉयस नोट ही क्यों न हों. यह इन्हें हाई-स्पीड में भेजता है.

साथ ही, यह यह सेना की विभिन्न इकाइयों और कमांड सेंटरों के बीच रियल टाइम में जानकारी साझा करने में मदद करता है. इसके इतर इसे बेहद सुरक्षित भी माना जाता है. इसमें एडवांस एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे दुश्मन के लिए संचार को सुनना या डिक्रिप्ट करना लगभग असंभव हो जाता है. वहीं, यह इलेक्ट्रॉनिक युद्ध हमलों, जैसे जैमिंग के खिलाफ बेहद मजबूत है, जिससे जरूरी समय में भी संचार बाधित नहीं होता.

युद्ध के मैदान में 'रीयल-टाइम' जानकारी का गेम चेंजर
इस SDR का सफल परीक्षण भारतीय सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगा. यह कमांडरों को युद्ध के मैदान में सैनिकों और डिवाइसों की सटीक स्थिति की रियल-टाइम जानकारी देगा, जिससे तेजी से और बेहतर निर्णय लिए जा सकेंगे.

वहीं, सैनिक एक-दूसरे से और अपने कमांडरों से लगातार जुड़े रहेंगे, जिससे उनकी मौजूदगी और बेहतर होगी. जिससे जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम देना और ज्यादा आसान और प्रभावी होगा.

बता दें, Astra Rafael Comsys, भारतीय कंपनी Astra Microwave Products Ltd और इजराइल की Rafael Advanced Defence Systems Ltd के बीच एक जॉइंट वेंचर है.

ये भी पढ़ें- भारतीय सेना को मिलेंगी 809 करोड़ की नई 'टैंक किलर' मिसाइलें, दुश्मन के टैंकों को पल भर में करेंगी ढेर; जानें ताकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;