Kargil War: 1999 में पाकिस्तान ने चोरी-छिपे LOC पार कर भारत के कारगिल इलाकों में घुसपैठ की. इस साजिश का जवाब भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय से दिया. दो महीने चले इस युद्ध के बाद भारत ने सभी पोस्ट्स वापस ले लीं. यह युद्ध देशभक्ति और साहस की मिसाल बन गया.
Trending Photos
Kargil War: भारत-पाकिस्तान के बीच LOC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल, एक ऐसी सीमा है जहां हमेशा टेंशन बनी रहती है. लेकिन साल 1999 में पाकिस्तान ने जो किया, वो सिर्फ एक घुसपैठ नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश थी. उन्होंने चुपचाप LOC पार करके भारत के अंदर घुसने की प्लानिंग की. ये वही घटना है, जिसे आज हम 'कारगिल युद्ध' के नाम से जानते हैं. इस स्टोरी में जानिए कि पाकिस्तान ने ये सब कब और कैसे किया था.
घुसपैठ की शुरुआत कैसे हुई?
1999 की शुरुआत में, ठंड और भारी बर्फबारी की वजह से भारतीय सेना ने कारगिल के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों से अपने पोस्ट खाली किए, उसी का फायदा पाकिस्तान ने उठाया. पाकिस्तानी सेना और आतंकी ग्रुप्स ने मिलकर LOC पार की और भारत की पोस्ट्स पर कब्जा करना शुरू कर दिया. उनका टारगेट टोलोलिंग, द्रास, बटालिक, और टाइगर हिल जैसे इलाकों पर कब्जा करना था.
कब पार की गई LOC?
पाकिस्तान ने, LOC पार करने की साजिस अप्रैल 1999 में शुरू कर दी थी. कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी के बीच पाकिस्तान ने सोचा कि कोई देख नहीं पाएगा और उन्होंने घुसपैठ शुरू कर दी. शुरुआत में भारतीय सेना को इसकी भनक तक नहीं लगी, लेकिन मई के पहले हफ्ते में जब वहां के चरवाहों ने पहाड़ी पर हलचल देखी, तो मामला सामने आया.
इस साजिश के पीछे कौन था?
इस पूरी प्लानिंग के पीछे पाकिस्तान के उस समय के आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ थे. उन्होंने इस ऑपरेशन को इतने खूफिया तरीके से चलाया कि पाकिस्तान की चुनी हुई सरकार को भी पूरी जानकारी नहीं थी. उनका मकसद था भारत के हिस्से में घुसकर मेन इलाकों पर कब्जा जमाना.
भारत का जवाब क्या था?
जैसे ही घुसपैठ का पता चला, भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय शुरू किया. लगातार दो महीनों तक चले इस ऑपरेशन में हमारे जवानों ने एक-एक पहाड़ी फिर से अपने कब्जे में ली. इस युद्ध में 527 जवान शहीद हुए और 1300 से ज्यादा घायल हुए, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की पूरी साजिश को नेस्तनाबूद कर दिया. 26 जुलाई 1999 को भारत ने आधिकारिक रूप से कारगिल युद्ध जीत लिया.
कारगिल युद्ध कब हुआ था?
मई से जुलाई 1999 के बीच.
पाकिस्तान ने LOC कब पार की थी?
अप्रैल 1999 में, बर्फबारी के दौरान.
कारगिल युद्ध क्यों हुआ था?
पाकिस्तान ने भारतीय पोस्ट्स पर कब्जा कर लिया था.
ऑपरेशन विजय क्या था?
भारतीय सेना द्वारा शुरू किया गया जवाबी मिशन.
कारगिल युद्ध में कितने जवान शहीद हुए थे?
करीब 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे.