Indian Temples News: भारत के कुछ ऐसे मंदिर हैं, जहां पुरुषों का प्रवेश वर्जित है. आइए जानते हैं ये कौनसे मंदिर हैं और क्या यहां नहीं मिलती प्रवेश की अनुमित.
Trending Photos
Men Are Prohibited in Temple: मानो या न मानो, हमारे देश में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां कुछ खास दिनों में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है. जी हां! आज हम ऐसे ही प्रसिद्ध भारतीय मंदिरों के बारे में जानेंगे जहां एक खास समय के दौरान पुरुषों का प्रवेश वर्जित है.
मां कामाख्या मंदिर, असम
विश्व प्रसिद्ध मां कामाख्या मंदिर असम के गुवाहाटी में नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर कुलाचार तंत्र मार्ग का केंद्र है और यहां अंबुबाची मेला भी लगता है, जो देवी के मासिक धर्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है. विवाहित पुरुषों का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है, जहां देवी की मूर्ति स्थित है, जबकि महिलाएं सीधे पूजा कर सकती हैं.
अट्टुकल भगवती मंदिर, केरल
देवी भद्रकाली को समर्पित, अट्टुकल भगवती मंदिर को अटुकल मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह तिरुवनंतपुरम में पद्मनाभस्वामी मंदिर, पूर्वी किले से दो किलोमीटर दूर स्थित है. देवी को अट्टुकल अम्मा या कन्नकी के नाम से भी जाना जाता है. अट्टुकल पोंगाला उत्सव, जो महिलाओं के सम्मान में एक प्रमुख उत्सव है, इस दौरान पुरुषों को प्रवेश की अनुमति नहीं है. देवी को अक्सर त्रिदेवियों की तीनों देवियों के रूप में पूजा जाता है: सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती.
संतोषी माता मंदिर, जोधपुर
संतोषी माता मंदिर राजस्थान के जोधपुर में मंडोर के पास लाल सागर झील के पास एक पहाड़ी पर स्थित है. शुक्रवार का दिन मनोकामना पूर्ति के लिए देवी को समर्पित एक विशेष दिन है. इस दौरान पुरुषों को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं है.
माता मंदिर, मुजफ्फरपुर, बिहार
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित देवी मंदिर, देवी दुर्गा को समर्पित एक प्रमुख मंदिर है, जिनकी 18 भुजाओं वाली मां राज राजेश्वरी के रूप में पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि जब देवी रजस्वला होती हैं, तब पुरुषों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होती. बताया जाता है कि परंपरा के अनुसार, इस दौरान पुरुष पुजारियों को भी अनुष्ठान करने की अनुमति नहीं होती है.
ब्रह्मा मंदिर, पुष्कर, राजस्थान
भारत का प्रसिद्ध और एकमात्र ब्रह्मा मंदिर. यह मंदिर पवित्र पुष्कर झील के पास स्थित है. कार्तिक पूर्णिमा के दौरान विवाहित पुरुषों का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.