Operation Sindoor: भारत में बंद हैं कई एयरपोर्ट, फ्लाइट भी रद्द, चेक करें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow12748858

Operation Sindoor: भारत में बंद हैं कई एयरपोर्ट, फ्लाइट भी रद्द, चेक करें पूरी लिस्ट

Which airports are closed in India? भारत के कई हवाई अड्डों को वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये फैसला लिया गया है. कई फ्लाइट कैन्सिल हो गई हैं.

Operation Sindoor: भारत में बंद हैं कई एयरपोर्ट, फ्लाइट भी रद्द, चेक करें पूरी लिस्ट

Operation Sindoor: पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद अगले कुछ दिनों के लिए भारत भर के कई हवाई अड्डों को वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइनों की सैकड़ों उड़ानें रद्द और या भी रिशेड्यूल की गई हैं.

उत्तरी, पश्चिमी और मध्य भारत के कुल 27 हवाई अड्डों ने शनिवार, 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक वाणिज्यिक उड़ानें बंद कर दी हैं.

भारतीय वाहकों ने गुरुवार को 430 उड़ानें रद्द कर दी. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 ने कल पाकिस्तान और भारत के पश्चिमी गलियारे, कश्मीर से गुजरात तक के आसमान को लगभग पूरी तरह से नागरिक उड़ानों से खाली दिखाया.

Operation Sindoor: कौन-कौनसे एयरपोर्ट हैं बंद?
-श्रीनगर
-जम्मू
-लेह
-चंडीगढ़
-अमृतसर
-लुधियाना
-पटियाला
-बठिंडा
-हलवाड़ा
-पठानकोट
-भुंतर
-शिमला
-गग्गल
-धर्मशाला
-किशनगढ़
-जैसलमेर
-जोधपुर
-बीकानेर
-मुंद्रा
-जामनगर
-राजकोट
-पोरबंदर
-कांडला
-केशोद
-भुज
-ग्वालियर
-हिंडन

आइए देखते हैं फ्लाइट कहां से कहां तक की कैंसिल हैं?
एयर इंडिया
एयरलाइन ने पुष्टि की है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई को सुबह 05:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं.

इंडिगो
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ने अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर सहित कई हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है. फ्लाइट 10 मई 2025 को 05:29 बजे तक रद्द रहेंगी.

एयर इंडिया एक्सप्रेस
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'एयरपोर्ट अधिकारियों की अधिसूचना के कारण अमृतसर, ग्वालियर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ानें 10 मई 2025 को सुबह 05.30 बजे तक रद्द कर दी गई हैं.'

आकासा एयर
आकासा एयरलाइंस ने घोषणा की कि श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 9 मई तक निलंबित कर दी गई हैं.

स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने भी एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर से आने-जाने वाली उड़ानें अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;