India Pakistan news: जब भारत ने आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, तब 24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं.
Trending Photos
LoC Current Situation: पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार नौवीं रात नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा और जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर इलाकों में बिना उकसावे के गोलीबारी की. जहां भारतीय सेना ने इसका उचित तरीके से जवाब दिया.
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर बार-बार होने वाले इन उल्लंघनों को लेकर भारत द्वारा पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी जारी की गई, लेकिन वह इससे बाज नहीं आ रहा.
दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने को लेकर मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत की.
जब भारत ने आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, तो तब से 24 अप्रैल की रात से पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं. बताया तो ऐसा भी जा रहा है, वह भारतीय सीमा में आए आतंकियों से सेना का ध्यान खींचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना चाहते हैं. इस कारण वे लगातार गोलीबारी कर रहे हैं.
2021 में बनी थी सहमति
भारत और पाकिस्तान ने फरवरी 2021 में जम्मू और कश्मीर में सीमाओं पर नए सिरे से संघर्ष विराम पर सहमति व्यक्त की थी. फरवरी 2021 के बाद से स्थिति में काफी बदलाव आया है, जब भारत और पाकिस्तान के DGMO ने वास्तविक सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए 2003 के संघर्ष विराम समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी.
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर
बता दें कि भारत, पाकिस्तान के साथ कुल 3,323 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है, जो तीन भागों में विभाजित है: अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB), जो गुजरात से लेकर जम्मू के अखनूर में चिनाब नदी के उत्तरी तट तक लगभग 2,400 किलोमीटर लंबी है. दूसरी नियंत्रण रेखा (LoC), जो जम्मू के कुछ हिस्सों से लेह के कुछ हिस्सों तक फैली हुई है, यह 740 किलोमीटर लंबी है और तीसरी वास्तविक स्थल स्थिति रेखा (AGPL), जो 110 किलोमीटर लंबी है, जो सियाचिन क्षेत्र को NJ 9842 से उत्तर में इंदिरा कॉल तक फैली हुई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.