Advertisement
trendingPhotos2533533
photoDetails1hindi

Surya Gochar 2024: इन 4 राशियों की खुल जाएगी किस्मत- पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि पर पड़ने वाला असर


Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का विशेष स्थान होता है. सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है.  ग्रहों के राजा सूर्य 2 दिसंबर 2024 को ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे.   माना जाता है सूर्य के अशुभ प्रभाव से जातक के सरकारी काम में भी बाधा आती है.  कुंडली में सूर्य के अशुभ होने पर पेट, आंख और ह्रदय संबंधी रोग हो सकते हैं. अगर जातक की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में होता है तो उसे मान-सम्मान और समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं मीष से लेकर मीन राशि पर क्या पड़ेगा असर. 

sun transit in anuradha nakshatra

1/13
sun transit in anuradha nakshatra

मेष राशि के जातक का भ्रमित होने के कारण किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा. बीमारी की आशंका रहेगी. विवाद से बचें.

Surya Gochar 2024

2/13
Surya Gochar 2024

बीमारी होने की आशंका से वृषभ राशि के जातक तनाव महसूस कर सकते हैं. साझेदार या शासन सत्ता से तनाव रहेगा. व्यर्थ की यात्रा होगी. 

 

Surya Gochar 2024

3/13
Surya Gochar 2024

मिथुन राशि के लिए अच्छा समय रहेगा. जो लोग बीमार उनके रोग ठीक हो जाएंगे.  वहीं रुका हुआ धन मिलेगा. आदर-सम्मान में वृद्धि. उपहार मिल सकता है. तरक्की की संभावना है.

sun transit in anuradha nakshatra

4/13
sun transit in anuradha nakshatra

कर्क राशि के जातक ऑफिस या घर में तनाव महसूस कर सकते हैं.  आने वाले समय में किसी बीमारी से परेशान हो सकते हैं.  बच्चों की सेहत की चिंता बनी रहेगी. 

 

Surya nakshatra gochar December 2024

5/13
Surya nakshatra gochar December 2024

सिंह राशि के जातक को मेहनत ज्यादा करनी होगी. साल के अंत में सुख में कमी होगी. कार्यों में बाधा से तनाव रहेगा. बुजुर्गों को लेकर चिंता रहेगी. 

 

Purvashadha Nakshatra Lord

6/13
Purvashadha Nakshatra Lord

कन्या राशि के जातक धन का संग्रह करने में सफल रहेंगे. रुके हुए पुराने कार्यों  में सफलता मिलेगी.  उच्च अधिकारी से मदद संभव. 

 

Surya nakshatra transit 2024

7/13
Surya nakshatra transit 2024

तुला राशि के लोगों के फिजूल के खर्च बढे़ंगे. अनावश्यक जिद से हानि हो सकती है. ठगे जाने की आशंका बनी रहेगी.  परिजनों से विवाद न करें. 

 

Purvashadha Nakshatra 2024 predictions

8/13
Purvashadha Nakshatra 2024 predictions

वृश्चिक राशि के जातक को साल के अंत में अनावश्यक मेहनत होगी. गुस्सा बढ़ भी जाएगा. यात्रा में हानि होने की संभावना है. नकारात्मक विचारों से बचें. 

 

Purvashadha Nakshatra in English

9/13
Purvashadha Nakshatra in English

धनु राशि के जातक हर काम में बाधा से तनाव महसूस करेंगे. बीमारी आदि से परेशान हो सकते हैं. दोस्तों के व्यवहार से चिंता. धन हानि से तनाव रहेगा. 

 

Purvashadha Nakshatra male

10/13
Purvashadha Nakshatra male

मकर राशि के जातक के लिए साल का अंत अच्छा रहने वाला है. उनकी रुकी हुई तरक्की होगी. सम्मान में वृद्धि होगी. धन मिल सकता है. नया कार्य शुरू कर सकते हैं. 

sun nakshatra transit 2024

11/13
sun nakshatra transit 2024

कुंभ राशि के जातक को भी साल के अंत में लाभ मिलेगा. उनके रुके हुए काम में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में अनुकूल वातावरण. धन लाभ होगा. पदोन्नति संभव।: 

 

sun nakshatra transit 2024

12/13
sun nakshatra transit 2024

मीन राशि के जातक धर्म में अरुचि महसूस करेंगे. कामकाज में असफलता से तनाव महसूस कर सकते हैं. महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझ कर लें. यात्रा हो सकती है. 

 

Disclaimer

13/13
Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;