Advertisement
trendingPhotos2597254
photoDetails1hindi

दुनिया की टॉप 5 इंटेलिजेंस एजेंसियां, इनमें RAW का नाम है या नहीं?

Top 5 intelligence agencies of world: दुनिया में कई देशों के पास ऐसी इंटेलिजेंस एजेंसियां हैं, जिनके कारनामे इतिहास में दर्ज हो गए हैं. इनमें अमेरिका से लेकर इजरायल की खुफिया एजेंसी तक शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि भारत की RAW भी इस लिस्ट का हिस्सा है या नहीं.

सीआईए

1/6
सीआईए

CIA का पूरा नाम Central Intelligence Agency है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA दुनिया में पॉवरफुल एजेंसी मानी जाती है. सीआईए की स्थापना 1947 में अमेरिका के तब के राष्ट्रपति हैरी ए ट्रूमैन ने की थी. अमेरिकी सरकार CIA को काफी बजट देती है.

एमआई 6

2/6
एमआई 6

MI का पूरा नाम Military Agency है. एमआई-6 यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन की इंटेलिजेंस एजेंसी है. एमआई-6 की स्थापना साल 1906 में हुई थी. इसका हेड ऑफिस लंदन में है, ये एजेंसी कोवर्ट ऑपरेशन चलाने के लिए मशहूर है.

फआईएस

3/6
फआईएस

FIS का पूरा नाम फॉरेन इंटेलीजेंस सर्विस है. ये रूसी एजेंसी देश के बाहर काम करती है. इसके एजेंट्स दुनियाभर में फैले हैं. केजीबी की जगह FIS की स्थापना हुई थी. यह खुफिया एजेंसी दिसंबर 1991 से ऑपरेट कर रही है. इसका हेड ऑफिस रूस की राजधानी मॉस्को में है.

मोसाद

4/6
मोसाद

मोसाद इजरायल की खुफिया एजेंसी है. ये हाल में सबसे अधिक चर्चा में रही है. हमास और लेबनान के कई बड़े नेताओं को इस एजेंसी ने मार गिराया है. मोसाद  मोसाद की स्थापना 13 दिसंबर, 1949 में हुई थी. इस एजेंसी के एजेंट्स ने ऐसे काम किए, जैसे पूरे विश्व में कोई नहीं कर पाया.

रॉ

5/6
रॉ

RAW का पूरा नाम Research and Analysis Wing है. ये भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी है. रॉ की स्थापना साल 1968 में आरएन काव ने की थी. रॉ के एजेंट्स भी दुश्मन देशों में भेष और पहचान बदलकर रहते हैं. रॉ ने भी कई बड़े ऑपरेशन चलाए हैं, जिनसे दुनिया दंग रह गई. 

डिस्क्लेमर

6/6
डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी इंटरनेट व मीडिया रिपोर्ट्स से ली गई है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;