500 विकेट लेने के बाद कुंबले को लेकर क्या बोले अश्विन, बताया अपना अगला लक्ष्य
Advertisement
trendingNow12114017

500 विकेट लेने के बाद कुंबले को लेकर क्या बोले अश्विन, बताया अपना अगला लक्ष्य

अश्विन ने कहा, पिछले चार-पांच वर्षों में मैंने यही सीखा है, यह बहुत ही सरल है और मेरे लिए कारगर भी रहा है. जो चीज आपके लिए कारगर हो, उसे क्यों बदलना? 

500 विकेट लेने के बाद कुंबले को लेकर क्या बोले अश्विन, बताया अपना अगला लक्ष्य

नई दिल्लीः अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनने के बाद काफी संतुष्ट हैं और उन्हें अनिल कुंबले के 619 विकेट के राष्ट्रीय रिकॉर्ड का पीछा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 500 टेस्ट विकेट लिये और दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से कहा, इसका बहुत ही सरल उत्तर ‘नहीं’ है. यह रिकॉर्ड 120 विकेट दूर है. मैं हर दिन जीना चाहता हूं और मैं 37 साल का हूं. नहीं जानता कि आगे क्या होने वाला है. 

  1. जानें क्या बोले अश्विन
  2. बताया अपना अगला प्लान

जानें क्या बोले अश्विन
उन्होंने कहा,अगले दो महीनों में क्या होगा? आप यह श्रृंखला खेल रहे हो और फिर आगे क्या, तुम्हें नहीं पता. अश्विन ने कहा, पिछले चार-पांच वर्षों में मैंने यही सीखा है, यह बहुत ही सरल है और मेरे लिए कारगर भी रहा है. जो चीज आपके लिए कारगर हो, उसे क्यों बदलना? अपने करियर के सबसे यादगार दिन अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा कि वह कह सकते हैं कि यह कोई बुरी उपलब्धि नहीं है. 

कहा- बहुंत लंबी यात्रा है
अश्विन ने कहा, यह बहुत लंबी यात्रा रही है. नहीं जानता कि कहां से शुरू करूं क्योंकि मैं संयोगवश स्पिनर बना. मैं हमेशा बल्लेबाज बनना चाहता था. जिंदगी ने मुझे मौका दिया. उन्होंने कहा, जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के ड्रेसिंग रूम में गया तो मुथैया मुरलीधरन नयी गेंद से गेंदबाजी नहीं करना चाहते थे और मुझे नयी गेंद डालनी पड़ी.

अश्विन ने कहा, ‘‘मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छी शुरूआत की और मेरा करियर अच्छा था. लेकिन आईपीएल के मंच ने मुझे काफी लोगों की नजरों में ला दिया और मुझे टेस्ट पदार्पण का मौका मिला. लोगों को संदेह था कि मैं टेस्ट गेंदबाज बन पाऊंगा या नहीं. और 10 से 13 साल बाद मैं कहूंगा कि यह बुरा नहीं है, यह बुरी उपलब्धि नहीं है. मैं बहुत खुश हूं.

अश्विन का ध्यान मौजूदा टेस्ट में लगा हुआ है जिससे उन्होंने इस उपलब्धि का बड़ा जश्न नहीं बनाया. उन्होंने कहा, यह टेस्ट का बहुत अहम समय है, अभी नतीजा अधर में है. जश्न मनाने के लिए सबसे अच्छी चीज रात को खाना खाकर फिर इसके बारे में सोचना कि जिंदगी में कितना आगे आ गया हूं. आस्ट्रेलिया विकेटकीपर नाथन लियोन ने भी पिछले दिसंबर में अपने 500 टेस्ट विकेट पूरे किये थे. अश्विन ने खुलासा किया कि इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी उन्हें बधाई दी है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Trending news

;