Ind vs Aus Test: टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने का बहुत अधिक दबाव है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने किंग कोहली का समर्थन किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Ind vs Aus Test: टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने का बहुत अधिक दबाव है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने किंग कोहली का समर्थन किया है.
मिचेल जॉनसन ने कहा कि वह सोच में है कि क्या मौजूदा स्थिति विराट कोहली को 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए शीर्ष स्कोरर बनने के लिए जरूरी दृढ़ संकल्प देगी.
कोहली ने इस साल छह टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनका औसत 22.72 का रहा है. यह उनके ओवरऑल टेस्ट औसत और ऑस्ट्रेलिया में उनके टेस्ट औसत से काफी कम है. दिग्गज बल्लेबाज का टेस्ट मैचों में करियर औसत 47.83 है. ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले चार दौरों में उन्होंने 54.08 की औसत से रन बनाए. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खराब प्रदर्शन कहीं न कहीं उनके दिमाग में रहेगा. कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत 3-0 से हार गया था जिसमें विराट का कुल योगदान महज 91 रन का रहा.
जॉनसन ने 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' में अपने कॉलम में रविवार को लिखा, "उनका फॉर्म हाल के दिनों में बहुत अच्छा नहीं रहा है. मुझे आश्चर्य है कि क्या यह स्थिति उन्हें वह दृढ़ संकल्प देगी जिसकी उन्हें आवश्यकता है या इससे वह और दबाव में आ जाएंगे. एक प्रशंसक के रूप में शायद मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एक और टेस्ट शतक बनाते देखना चाहूंगा."
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए है. उन्होंने रविवार को हेराल्ड सन में अपने कॉलम में लिखा कि भारत के लिए इस महत्वपूर्ण सीरीज में आगे बढ़ने का दबाव कोहली को नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित कर सकता है.
वॉर्नर ने कहा, 'इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 3-0 की टेस्ट सीरीज की करारी हार के बाद लोग विराट को खत्म मान रहे हैं, लेकिन मैं वास्तव में ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंतित हूं.'
यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: ओपनिंग का सिरदर्द हुआ दूर! चोटिल खिलाड़ी फिट, खेलेगा पहला टेस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.