राजनीति में उतार-चढ़ाव की बात करते-करते वसुंधरा बोलीं- आज कल लोगों में पद का मद आ ही जाता है
Advertisement
trendingNow12366571

राजनीति में उतार-चढ़ाव की बात करते-करते वसुंधरा बोलीं- आज कल लोगों में पद का मद आ ही जाता है

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक उतार-चढ़ाव की बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें तीन चीजें होती हैं जिसमें से पद और मद स्थायी नहीं होते हैं. सिर्फ कद स्थायी रहता है. राजस्थान में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद सीएम की रेस में शामिल वसुंधरा राजे की जगह भजन लाल शर्मा को बीजेपी ने मुख्यमंत्री बना दिया था. 

राजनीति में उतार-चढ़ाव की बात करते-करते वसुंधरा बोलीं- आज कल लोगों में पद का मद आ ही जाता है

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राजनीति को उतार-चढ़ाव का दूसरा नाम बताते हुए शनिवार को कहा कि हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन में सबको साथ लेकर चलना मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें विफल रहे हैं. 

  1. 'राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव'
  2. सबका साथ, सबका विकास का किया जिक्र
  3.  

पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार को जयपुर में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. 

'राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव'

उन्होंने कहा, 'राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव. हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है. इसमें व्यक्ति के सामने तीन चीजें आती है... पद, मद और कद. पद और मद स्थायी नहीं होते हैं, लेकिन कद स्थायी होता है.' वसुंधरा ने कहा, 'राजनीति में यदि किसी को पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद कम हो जाता है. आज कल लोगों को पद का मद आ ही जाता है, लेकिन मदन जी को कभी पद का मद नहीं आएगा.' 

उन्होंने कहा कि उनकी नजर में सबसे बड़ा पद है- जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास तथा ये ऐसा पद है, जिसे कोई किसी से नहीं छीन सकता. 

सबका साथ, सबका विकास नारे का किया जिक्र

भाजपा के 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' नारे का जिक्र करते हुए वसुंधरा ने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह (मदन राठौड़) इस नारे को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. वह सबको साथ लेकर चलेंगे. यह बहुत मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग विफल भी हुए हैं लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगी कि मुझे विश्वास है इस काम को आप पूरी लगन से करेंगे.' 

वसुंधरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मदन राठौड़ जैसे संगठन के कर्मठ, समर्पित, सेवाभावी, संस्कारी, सरल, निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान में भाजपा की कमान सौंपी है.

यह भी पढ़िएः कौन हैं दलजीत सिंह चौधरी, जिन्हें बनाया गया BSF का DG, राष्ट्रपति पदक से 3 बार हो चुके हैं सम्मानित 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

TAGS

Trending news

;