Weapons: अमेरिका ने एक ऐसा हथियार बनाया है, जो एक सेंकेड में 100 ड्रोन के झुंड को मार गिराने में सक्षम है. यह अटैक करने के लिए इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक पल्स छोड़ता है, भविष्य में इसे ऑटोमैटिक चलाने के लिए AI से लैस किया जा रहा है.
Trending Photos
Weapons: पिछले कुछ वर्षों में जहां भी युद्ध हुए या हो रहे हैं, वहां ड्रोन ने बढ़त हासिल करने में बड़ी भूमिका निभाई है. वर्तमान में ड्रोन को सबसे सुरक्षित और सटीक निशाना लगाने वाला हथियार माना जा रहा है. ऐसे में अमेरिका की एक कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा हथियार बनाया है, जिसकी मदद से एक शॉट में 100 ड्रोन के झुंड को मार गिराया जा सकता है. दरअसल, कैलिफोर्निया के टोरेंस शहर स्थित कंपनी एपरिस ने एक हाई-पावर माइक्रोवेव हथियार बनाया है. जो इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक तरंगों से दुश्मनों के ड्रोन को ध्वस्त करने में सक्षम है.
ग्रेट स्पार्टन किंग 'लियोनिडास' मिला है नाम
जिस तरह से युद्ध में अटैकिंग ड्रोन सबसे सफल हथियार माने जा रहे हैं, ऐसे में यह HPM वेपन सफल रहता है तो दुनिया भर में युद्ध के तौर-तरीके बदल जाएंगे. बता दें, मार्च 2025 में अमेरिका की रक्षा तकनीक स्टार्टअप कंपनी एपिरस इंक. ने एक हाई-पावर माइक्रोवेव (HPM) हथियार बनाया है. जिसका नाम दी ग्रेट स्पार्टन किंग 'लियोनिडास' के नाम पर रखा गया है, जिन्हें मुश्किल हालातों में युद्ध जीतने के लिए जाना जाता था. लियोनिडास में ऐसी टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है, जो UAV ड्रोन्स के झुंड को सेकंडों में निष्क्रिय करने में सक्षम है.
कैसे काम करता है लियोनिडास HPM?
यह इनोवेटिव सिस्टम इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स छोड़ता है, जिससे यह ड्रोन को व्यक्तिगत रूप से या बड़े क्षेत्र में बेअसर कर सकता है. इसे 'स्टार ट्रेक स्टाइल' शील्ड की तरह बताया जा रहा है, जो दुश्मन के ड्रोन को तुरंत नष्ट कर सकता है.
वहीं HPM सिस्टम 300 MHz से 300 GHz तक की इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक तरंगें उत्पन्न करता है. जब इन तरंगों को टारगेट पर सेट किया जाता है, तो यह इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स में करंट उत्पन्न करता है, जिससे ड्रोन्स निष्क्रिय हो जाते हैं. इसका मुख्य खासियत यह है कि पारंपरिक मिसाइलों की तुलना में यह कम लागत में तैयार हो जाता है. वहीं व्यापक क्षेत्र में एक साथ कई लक्ष्यों को मार सकता है. साथ ही, सॉलिड-स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Solid-State Electronics) से लैस होने के चलते, यह सिस्टम अधिक टिकाऊ, स्किल्ड और पोर्टेबल हो गया है.
क्या है 'लियोनिडास' की खासियतें?
'लियोनिडास' सिस्टम एपिरस की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रतीक है. यह एक स्टेरेबल एंटीना से लैस है, जो HPM बीम को टारगेट की ओर सेट कर सकता है. इसकी पावर आउटपुट सैकड़ों किलोवाट से लेकर कई मेगावाट तक हो सकती है, जिससे यह दूर से भी दुश्मन के ड्रोन को निष्क्रिय कर सकता है. वहीं इस सिस्टम के सेंसर और सॉफ्टवेयर स्वचालित रूप से लक्ष्यों को पहचानकर प्राथमिकता तय करते हैं.
किन क्षेत्रों में होगा कारगर?
दुनिया की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस लियोनिडास सिस्टम, कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल सैन्य ठिकानों और सैन्य वाहनों की रक्षा के लिए किया जा सकता है. यह नौसेना के जहाजों को ड्रोन हमलों से बचाने में कारगर साबित हो सकता है. दुश्मन के कम्युनिकेशन सिस्टम और रडार को बाधित करने के लिए भी इसे प्रयोग किया जा सकता है. साथ ही सीमा सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण जैसे नागरिक उद्देश्यों में भी इसका इस्तेमाल संभव है.
कंपनी इस इस सिस्टम को और अधिक शक्तिशाली बनाने पर काम कर रही है. भविष्य में, यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य डिफेंस सिस्टम से लैस हो जाएगा. जिससे यह युद्ध के दौरान ऑटोमैटिक हमला करने में सक्षम होगा.
यह नया सिस्टम अमेरिका की विश्व भर में बढ़ती रक्षा क्षमता का प्रतीक है, जो भविष्य में युद्ध के तौर-तरीकों को पूरी तरीके से बदल सकता है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका-सऊदी का PAK को अल्टीमेटम, पूरा करे 5 डिमांड वरना खामियाजा भुगतने को रहे तैयार!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.