ये देश बेचता है सबसे ज्यादा हथियार, साल भर की कमाई जान हैरान हो जाएंगे आप!
Advertisement
trendingNow12652366

ये देश बेचता है सबसे ज्यादा हथियार, साल भर की कमाई जान हैरान हो जाएंगे आप!

Most Weapons Selling Country: दुनिया में कई देश हैं, जो  दूसरे देशों को हथियार बेचते हैं. भारत भी रूसे से सबसे अह्दिक हथियार खरीदता है. भारत ने 36 फीसदी हथियार तो अकेले रूस से ही खरीदे हैं. चलिए, जानते हैं कि दुनिया का कौनसा देश सबसे अधिक हथियार बेचता है.

ये देश बेचता है सबसे ज्यादा हथियार, साल भर की कमाई जान हैरान हो जाएंगे आप!

नई दिल्ली: Most Weapons Selling Country: दुनिया का हर देश अपनी सेना को मजबूत करने के लिए हथियार तो खरीदता ही है. भारत भी अब अपनी सेना को आधुनिक बनाने के लिए नई पीढ़ी के हथियार खरीद रहा है. दुनिया के ज्यादातर देश महाशक्तियों यानी विकसित देशों से ही हथियार खरीदते हैं. चलिए, जानते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक हथियार बेचने और खरीदने वाला देश कौनसा है? चलिए, विस्तार से जानते हैं.

  1.  दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक भारत
  2. रूस से खरीदे हैं सबसे अधिक हथियार

भारत ने खरीदे सबसे अधिक हथियार
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की मार्च 2024 की एक रिपोर्ट बताती है कि 2019 से 2023 तक भारत दुनिया का शीर्ष हथियार आयातक रहा है यानी भारत ने इन सालों में सबसे अधिक हथियार खरीदे हैं. भारत ने सबसे अधिक हथियार रूस से खरीदे. करीब 36 फीसदी हथियार रूस ने ही भारत को दिए हैं.

चौथी सबसे बड़ी सेना भारत की, इसलिए हथियारों की जरूरत ज्यादा
दरअसल, भारत के पास दुनिया की सबसे ताकतर सेनाओं में से एक सेना है. ग्लोबल फायर पॉवर- 2024 की रिपोर्ट में दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना भारत की है. भारत का पॉवर इंडेक्स 0.1023 है. ग्लोबल फायर पॉवर- 2023 की रिपोर्ट बताती है कि भारत के पास 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के पास दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक सैनिक हैं. लेकिन बाकी देशों के मुकाबले भारत हाईटेक हथियारों के मामले में पीछे है. अब हाईटेक हथियार को आयात कर भारत और आगे बढ़ना चाहता है.

सबसे ज्यादा हथियार बेचने वाला देश
हथियार बेचने के मामले में सबसे पहले अमेरिका का नाम टॉप पर आता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि साल 2024 में अमेरिका ने 318.7 बिलियन डॉलर के हथियार बेचे. यह बीते साल की तुलना में 29% अधिक है. जबकि रूस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार निर्यात करने वाला देश है. वैश्विक हथियार निर्यात में रूस का हिस्सा 16 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- Shivaji Jayanti 2025: छत्रपति शिवाजी की जयंती साल में 3 बार क्यों मनाई जाती है? जड़ तक जानें पूरा विवाद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Trending news

;