Bangladesh Army Chief: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अपने आर्मी चीफ को हटाने के लिए साजिश रची है. दावा है कि इसको लेकर एक सीक्रेट मीटिंग होनी है. इसमें यूनुस ने BNP के साथ-साथ जमात-ए-इस्लामी के नेताओं को भी बुलाया है.
Trending Photos
Bangladesh Army Chief: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की कुर्सी खतरे में पड़ गई है. आर्मी ने उन्हें कुर्सी खाली करने और चुनाव कराने के लिए कहा है. लेकिन यूनुस इस्तीफा देने के मूड में नहीं हैं. कुछ ही महीनों में उन्हें सत्ता इतनी प्यारी हो गई है कि अब वे इससे दूर जाने के लिए तैयार नहीं हैं. यही कारण है कि यूनुस आर्मी चीफ वाकर-उज-जमान की कुर्सी खाने पर तुले हुए हैं. इसको लेकर जल्द ही एक सीक्रेट मीटिंग भी होनी है.
सीक्रेट मीटिंग बुलाई
मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं के साथ यूनुस अलग से बैठक रखने वाले हैं. एक नेता का कहना है कि यूनुस के दफ्तर से उन्हें बुलावा तो आया है, लेकिन अभी तक मीटिंग का एजेंडा नहीं बताया गया है. हालांकि, सूत्र कह रहे हैं कि यूनुस आर्मी चीफ को हटाने के लिए पासा फेंक रहे हैं.
आर्मी चीफ को हटाने के लिए नाहिद का सहारा
इससे पहले मोहम्मद यूनुस ने NCP नेता नाहिद इस्लाम से भी मीटिंग की थी. ये दोनों मिलकर आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान को कुर्सी से हटाने की प्लानिंग बना चुके हैं. नाहिद भी यूनुस की तरह भारत विरोधी है. ये वही छात्र है, जिसने शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन किया था और हसीना को कुर्सी से हटना पड़ा था.
‘मार्च फॉर यूनुस’ नाम से नई चाल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में यूनुस के समर्थक ‘मार्च फॉर यूनुस’ के नाम से एक बड़ी जनसभा कर रहे हैं. ये यूनुस की एक चाल मानी जा रही है, इस सियासी स्टंट के जरिये यूनुस अपनी लोकप्रियता दिखाना चाहते हैं. ये सियासी ड्रामा रचकर यूनुस 5 साल तक अपना शासन चाह रहे हैं. लेकिन आर्मी को ये मंजूर नहीं है. यही कारण है कि यूनुस आर्मी चीफ को हटाकर किसी अपने पक्ष के व्यक्ति को बैठाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bangladesh Army Power: बांग्लादेश की सेना में ऐसी क्या ताकत, जो देश के मुखिया को ही दे डाला अल्टीमेटम