बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर हमला, कहीं मूर्ति तोड़ी, पंडाल गिराया, तो कई घरों में लगाई आग
Advertisement
trendingNow12113376

बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर हमला, कहीं मूर्ति तोड़ी, पंडाल गिराया, तो कई घरों में लगाई आग

भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरें पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी क्रम में एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की चार घटनाएं सामने आई हैं. इनमें एक घटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने सरस्वती पूजा के मंडप पर हमला कर दिया और मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की. 

बांग्लादेश में नहीं थम रहा हिंदुओं पर हमला, कहीं मूर्ति तोड़ी, पंडाल गिराया, तो कई घरों में लगाई आग

नई दिल्लीः भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरें पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी क्रम में एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की चार घटनाएं सामने आई हैं. इनमें एक घटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने सरस्वती पूजा के मंडप पर हमला कर दिया और मूर्ति के साथ तोड़-फोड़ की. 

  1. हिंदुओं को घर और जमीन छोड़ने की दी धमकी
  2. सरस्वती पूजा पंडाल में की तोड़फोड़
     

हिंदुओं को घर और जमीन छोड़ने की दी धमकी
दूसरे मामले में इस्लाम के समर्थकों ने बांग्लादेश में रह रहे हिंदू परिवारों को अपना घर और जमीन छोड़ने की धमकी दी है. तीसरे मामले में कुछ बदमाशों ने हिंदू परिवार के घर में आग ली दी. वहीं, चौथे मामले में सरस्वती पूजा को लेकर ही हिंदू और मुस्लिम छात्रों के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि कुछ इस्लामवादियों ने सरस्वती पूजा के पंडाल को तोड़ने की कोशिश की. 

सरस्वती पूजा पंडाल में की तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ब्राह्मणबारिया जिले के पाइक पारा इलाके में कुछ बदमाशों ने सरस्वती पूजा पंडाल पर हमला कर दिया और मूर्ति को तोड़ दिया. इस मामले पर आरोप है कि पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कराने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया है. इसके अलावा पटुआखली जिले में कुछ हिंदू परिवारों को अपना घर और जमीन खाली करने की धमकी दी गई है. 

हिंदुओं के घरों में लगाई आग
वहीं, दिनाजपुर जिले से सामने आई घटना में एक विश्वविद्यालय में कुछ मुस्लिम छात्रों ने सरस्वती पूजा मंडप में तोड़फोड़ की. इससे हिंदू और मुस्लिम छात्रों के बीच झड़प हो गई. चौथी घटना जो बांग्लादेश के फिरोजपुर जिले से सामने आई है. उसमें कुछ उपद्रवियों ने हिंदू घरों में आग लगा दी. इस वजह से समीर साह व काला साह का घर जलकर पूरी तरह से राख में बदल गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कुछ ही दिनों बाद समीर साह की बेटी की शादी होने वाली है. 

ये भी पढ़ेंः Vladimir Putin: क्यों बार-बार रूसी नागरिकों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील कर रहे पुतिन, जानें किस बात की सता रही चिंता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;