US-Russia Tension: शी ने पुतिन से कहा कि चीन चाहता है कि रूस और अमेरिका संपर्क बनाए रखें, अपने संबंधों में सुधार करें और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा दें.
Trending Photos
Xi-Putin Phone Call: रूस-अमेरिका में पिछले कुछ समय तनाव बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में भारत भी आया है, जहां अमेरिका भारत से रूस से तेल ना लेने के लिए कह रहा है. वहीं, रूस और अमेरिका में तनावपूर्ण होते माहौल को देखते हुए चीन भी बीच में आया है. चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की और इस बात की सराहना की कि मॉस्को और वाशिंगटन ने अपने मतभेदों के बावजूद बातचीत जारी रखी है.
शी ने पुतिन से कहा, 'चीन चाहता है कि रूस और अमेरिका संपर्क बनाए रखें, अपने संबंधों को बेहतर बनाएं और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा दें.' चीनी सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि शी ने रूसी राष्ट्रपति के अनुरोध पर शुक्रवार को पुतिन से बात की.
रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने शी को रूस और अमेरिका के बीच हालिया बातचीत और संचार के साथ-साथ यूक्रेन में चल रही स्थिति के बारे में भी जानकारी दी.
चीन बोला- शांति स्थापित हो
सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शी ने 'इस बात पर जोर दिया कि जटिल मुद्दों का कोई सरल समाधान नहीं होता' और कहा कि 'चीन हमेशा... शांति स्थापित करने और बातचीत को बढ़ावा देने का समर्थन करेगा.'
रूस अमेरिका मिलेंगे?
शी और पुतिन के बीच यह फोन कॉल रूसी राष्ट्रपति द्वारा गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ आगामी महत्वपूर्ण बैठक की पुष्टि के बाद हुई है. उन्होंने कहा था कि 'दोनों पक्षों ने रुचि व्यक्त की है' और सुझाव दिया था कि संयुक्त अरब अमीरात एक संभावित स्थल हो सकता है.
यह घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक के बाद हुई.
जब उनसे पूछा गया कि प्रस्तावित ट्रंप-पुतिन बैठक की पहल किसने की, तो पुतिन ने जोर देकर कहा कि दोनों पक्षों ने रुचि व्यक्त की है और अब यह 'प्रासंगिक नहीं है कि पहले किसने संपर्क किया.'
पुतिन बोले- यूक्रेन को लेकर शर्तें पूरी हों
वार्ता में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को शामिल करने की संभावना पर पुतिन ने कहा, 'मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पहले कुछ शर्तें पूरी होनी चाहिए. दुर्भाग्य से, हम अभी भी उस मुकाम से बहुत दूर हैं.'
इससे पहले, क्रेमलिन ने कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति ट्रंप आने वाले दिनों में मिलेंगे, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने रूसी समकक्ष के साथ बढ़ती नाराजगी और उन्हें नए प्रतिबंधों की धमकी देने के बाद यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए एक सफलता की तलाश में हैं. यह घोषणा ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा मास्को में पुतिन के साथ तीन घंटे की वार्ता के एक दिन बाद आई.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.