Dawood Ibrahim: दाऊद को जहर देने के दावे पर क्या बोले डॉन के समधी?
Advertisement
trendingNow12018155

Dawood Ibrahim: दाऊद को जहर देने के दावे पर क्या बोले डॉन के समधी?

Dawood Ibrahim: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद डॉन दाऊद इब्राहिम के समधी हैं. उन्होंने कहा कि दाऊद के बारे में पाकिस्तान सरकार ही प्रतिक्रिया देगी. मुझे नजरबंद करने की खबरें गलत हैं. 

Dawood Ibrahim: दाऊद को जहर देने के दावे पर क्या बोले डॉन के समधी?

नई दिल्ली: Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देने के दावे पर उनके समधी जावेद मियांदाद ने प्रतिक्रिया दी है. जावेद मियांदाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में भी रह चुके हैं. ये खबरें भी सामने आई थीं कि दाऊद के समधी जावेद को नजरबंद किया गया है. लेकिन उन्होंने इस दावे को खारिज किया है. जावेद मियांदाद ने कहा कि मेरी नजरबंदी की खबरें गलत हैं. 

  1. मियांदाद ने नजरबंदी की खबरें खारिज की
  2. दाऊद के समधी हैं जावेद मियांदाद 

क्या बोले दाऊद के समधी
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए जावेद मियांदाद ने दाऊद को जहर देने वाली खबर पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दाऊद से जुड़ी खबर पर मैं कुछ नहीं कहूंगा. जो भी कहना होगा वह पाकिस्तान की सरकार कहेगी. सोस्ज्ल मीडिया पर यह भी दावा किया गया था कि जावेद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. इस पर जावेद ने कहा कि ये खबरें गलत हैं. 

दाऊद के समधी कैसे हुए पूर्व क्रिकेटर?
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है. इस कारण दाऊद और जावेद एक-दूसरे के समधी हुए. 

क्या है मामला
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया था कि भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया है. उसे कराची के अस्पताल में भी भर्ती किए जाने की खबर आई. हालांकि, दाऊद के करीबी रहे छोटा शकील ने कहा कि भाई एकदम फिट है. इस खबर के नए के बाद से ही पाकिस्तान में गूगल और ट्विटर डाउन है. 

ये भी पढ़ें- बंबई की सपना दीदी... लाइव मैच में दाऊद को मारने वाली थी, फिर क्यों फेल हुई लेडी डॉन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;