इजरायल-अमेरिका को एक झटके में नेस्तनाबूद कर देगा ईरान, IRGC चीफ की खुली धमकी!
Advertisement
trendingNow12707801

इजरायल-अमेरिका को एक झटके में नेस्तनाबूद कर देगा ईरान, IRGC चीफ की खुली धमकी!

Iran-America Conflict: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल और अमेरिका को चेतावनी दी है कि ईरान युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा, लेकिन यदि उकसाया गया तो ऐसा प्रहार करेगा जिससे दुश्मन पूरी तरह नेस्तनाबूद हो जाएगा. साथ ही, इजरायल की ताकत को अमेरिका के भरोसे बताया.

इजरायल-अमेरिका को एक झटके में नेस्तनाबूद कर देगा ईरान, IRGC चीफ की खुली धमकी!

Iran-America Conflict: मिडिल ईस्ट हर मोर्चे से जंग की गिरफ्त में है. एक ओर हमास-इजरायल के बीच जंग जारी है, तो दूसरी ओर यमन में हूतियों पर अमेरिका बम बरसा रहा है. वहीं ईरान पर परमाणु समझौते के लिए अमेरिका भारी दबाव बना रहा है. ऐसे में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल और अमेरिका को चेतावनी दे डाली. सलामी का कहना है, दुश्मनों ने जितनी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, उसका एक-एक इंच हमारे निशाने पर है.

  1. ईरानी जनरल ने इजरायल-अमेरिका को दी धमकी
  2. ईरान किसी भी तरह के जवाबी हमले के लिए तैयार

ईरानी IRGC चीफ की धमकी
ईरान के IRGC प्रमुख मेजर जनरल हुसैन सलामी ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान किसी भी युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा, लेकिन अगर हमला हुआ तो उसका जवाब इतना भयानक होगा कि दुश्मनों का अस्तित्व मिट जाएगा.
उन्होंने इजरायल द्वारा अप्रैल 2024 में दमिश्क स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर किए गए हमले को निर्णायक मोड़ बताया, जिसमें ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मदरेजा जहेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए थे. सलामी ने इसे ‘इस्लामी इतिहास में वैश्विक टकराव की शुरुआत’ बताया.

हमले के लिए तैयार ईरान
ईरान का मानना है कि उनकी मिसाइलों ने इजरायल के सुरक्षा के भ्रम को तोड़ा है. जनरल सलामी ने जोर देते हुए कहा कि ईरान ने इजरायल पर ‘सच्चे वादे’ (True Promise) के तहत हमला किया था. जिसमें हमारे ड्रोन और मिसाइलों ने इजरायल के सुरक्षा कवच- आयरन डोम, डेविड्स स्लिंग और THAAD को भेद डाला.

तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सलामी ने अपने प्रेस कॉन्फेंस में कहा, हम युद्ध शुरू नहीं करेंगे, लेकिन हम हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. हमें मालूम है दुश्मनों को कैसे हराना है. हम दुश्मन की धमकियों या युद्ध की संभावना से नहीं डरते, न ही एक कदम पीछे हटने वाले. हम किसी भी तरगह के सैन्य आक्रमण और मनोवैज्ञानिक युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’

इजरायल का उड़ाया मजाक
जनरल सलामी ने तेल अवीव की वाशिंगटन पर निर्भरता का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि इजरायल, अमेरिका के मुकाबले खुद में कुछ नहीं है, वह ऐसा देश है जो सिर्फ अमेरिका के समर्थन से खड़ा है. सलामी ने कहा, ‘इजरायल, अमेरिका के 'एक' के आगे जुड़ा 'शून्य' है. अगर अमेरिका से हथियारों की आपूर्ति बंद हो जाए, तो इजरायल ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगा.’

‘हमारी ताकत का अंदाजा नहीं’
सलामी ने बार-बार अपने बयान में इशारा किया कि ईरान इजरायल और अमेरिका की धमकियों से डरने वाला नहीं है. सलामी ने बताया कि ईरान हर मोर्चे पर मुकाबले के लिए तैयार है, हमारे पास विशाल और संचित क्षमताएं हैं, जिन्हें वह उजागर करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, ‘हम दुश्मन के कमजोर बिंदुओं को जानते हैं, दुश्मनों को हमारी ताकत का अंदाजा नहीं है’.

ईरान ने दिखाई थी मिसाइल सिटी
ईरान ने हाल ही में अपनी सुरंग में बनी मिसाइल सिटी को दिखाया था. जिसमें दुनिया की सबसे एडवांस मिसाइलें और जंगी जहाज और तोपें शामिल थीं. ईरान ने यह मिसाइल सिटी तब दिखाया था, जब अमेरिका ईरान पर लगातार परमाणु समझौते के लिए दबाव बना रहा है. ऐसे में ईरानी चीफ के हालिया बयान ने मिडिल ईस्ट में नई हलचल पैदा कर दी है. अगर किसी भी तरह का डिस्टर्बेंस बनता है, तो लाखों लोग सीधे तौर पर प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें- चीन को लाइन पर लाएगा भारत! PM मोदी के श्रीलंका दौरे ने पलट दिया पूरा का पूरा खेल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;