PM मोदी से मिले, मगर नहीं सुधरे मोहम्मद यूनुस; भारत रोक दे इस नदी का पानी, तो प्यासा हो जाएगा बांग्लादेश!
Advertisement
trendingNow12707493

PM मोदी से मिले, मगर नहीं सुधरे मोहम्मद यूनुस; भारत रोक दे इस नदी का पानी, तो प्यासा हो जाएगा बांग्लादेश!

PM Modi And Muhammad Yunus Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस की हाल में मीटिंग हुई. इसके बाद यूनुस के प्रेस सचिव ने एक फेसबुक पोस्ट किया, जो विवादित है. इसमें उन्होंने शेख हसीना के प्रत्यर्पण का जिक्र किया है.

PM मोदी से मिले, मगर नहीं सुधरे मोहम्मद यूनुस; भारत रोक दे इस नदी का पानी, तो प्यासा हो जाएगा बांग्लादेश!

PM Modi And Muhammad Yunus Meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की हाल में मुलाकात हुई. बैंकॉक में हुई मीटिंग के बाद ये उम्मीद की जा रही थी कि मोहम्मद यूनुस में सुधार देखने को मिलेगा. लेकिन अब बांग्लादेश की पर से ऐसे दावे हो रहे हैं, जिनसे भारत सहमत नहीं है. मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव की ओर से ऐसा बयान आया है, जो सच्चाई से कोसों दूर है.

  1. यूनुस के प्रेस सचिव का बयान
  2. हसीना के प्रत्यर्पण की बात कही

यूनुस के प्रेस सचिव का विवादित पोस्ट
मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, इसमें उन्होंने विवादास्पद बात लिखी है. आलम ने लिखा- बांग्लादेश सरकार के अंतरिम  मुखिया यूनुस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान शेख हसीना के प्रत्यर्पण की बात की है. इस पर भारत के पीएम का रुख नकारात्मक नहीं था. आलम की पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम मोदी ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण का संकेत दे दिया है. जबकि सूत्रों का कहना है कि हसीना के प्रत्यर्पण पर कोई चर्चा ही नहीं हुई. 

ब्रह्मपुत्र नदी बुझाती है बांग्लादेश की प्यास
भारत चाहे तो कुछ ही दिनों में मोहम्मद यूनुस के तेवर ढीले कर उन्हें घुटनों पर ला सकता है. दरअसल, ब्रह्मपुत्र नदी भारत के हिस्से से होते हुए बांग्लादेश पहुंचती है. लिहाजा, भारत इस नदी का पानी अपने तक रोक दे तो बांग्लादेश प्यासा रह जाएगा. यही कारण है कि बांग्लादेश बार-बार इस नदी से भारत का नियंत्रण हटाने जैसे बेतुके बयान भी देता रहा है. 

पूर्व डिप्लोमैट ने कही थी  ये बात
हाल ही में यूनुस की ओर से 'चिकन नेक' पर एक बयान आया. इसके बाद पूर्व डिप्लोमैट वीना सीकरी ने कहा था, 'बांग्‍लादेश बार- 'बार ब्रह्मपुत्र नदी के पानी का मुद्दा उठाता रहा है. वह कई मौकों पर पानी नहीं छोड़े जाने और कभी हद से ज्यादा पानी छोड़ने का रोना भारत के सामने रोता रहा है.'

ये भी पढ़ें-भारत के पास होंगे धाकड़ स्पाई प्लेन्स, अमेरिका-फ्रांस के साथ मिलकर बनाएगा जेट्स की दुनिया के 'शेरलॉक होम्स'!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author
author img
रौनक भैड़ा

आप मुझसे ronakbhaira58@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;