PAK में इमरान की पार्टी के प्रत्याशियों को खुफिया एजेंसी कर रही किडनैप!
Advertisement
trendingNow12068235

PAK में इमरान की पार्टी के प्रत्याशियों को खुफिया एजेंसी कर रही किडनैप!

 Imran Khan PTI: इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता का दावा कि फैसलाबाद के पूर्व विधायक और पार्टी के समर्थित उम्मीदवार ख्याल अहमद कास्त्रो का इंटेलिजेंस एजेंसी ने अपहरण कर लिया है.

PAK में इमरान की पार्टी के प्रत्याशियों को खुफिया एजेंसी कर रही किडनैप!

नई दिल्ली: Imran Khan PTI: पाकिस्तान में फरवरी में आम चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जोर-आजमाइश कर रहे हैं. तीन प्रमुख दल PML-N, PPP और PTI ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं. PML-N से नवाज शिर्फ़, PPP से बिलावल भुट्टो और PTI से इमरान खान पीएम पद के दावेदार हैं. इमरान फिलहाल जेल में बंद हैं. इसी दौरान PTI ने आरोप लगाया है कि पाक की खुफिया एजेंसी उनके प्रत्याशियों का अपहरण कर रही है.

  1. इमरान जेल में बंद हैं
  2. 8 फरवरी को है चुनाव

ये PTI का दावा
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रवक्ता ने कहा है कि फैसलाबाद के पूर्व विधायक और पार्टी के समर्थित उम्मीदवार ख्याल अहमद कास्त्रो का खुफिया एजेंसियों के ककर्मचारियों को अगवा कर लिया है. 

दिन-दहाड़े हुआ अपहरण
इमरान की पार्टी के प्रवक्ता का दावा है कि लाहौर से 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद सादे कपड़े पहने लोगों ने फैसलाबाद की जिला अदालत के बाहर कैमरे के सामने पार्टी के प्रत्याशी का अपहरण कर लिया. पार्टी के महासचिव उमर अयूब ने भी ऐसा ही दावा करते हुए कहा कि अदालत से जमानत मिलने के बाद भी प्रत्याशी कास्त्रो का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. यह अति निंदनीय है. यह दिखाता है कि पाक में न्याय या कानून का शासन नहीं है. 
 
पार्टी सिंबल भी छिना
गौरतलब है कि चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी लगातार मुश्किलों का सामना कर रही है. इमरान की पार्टी PTI ने अपना सिंबल ‘बल्ला‘ भी गंवा दिया. निर्वाचन आयोग ने इमरान खान समेत कई प्रत्याशियों के नामांकन भी खारिज कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- Pakistan-Iran Conflict: कभी भारत के खिलाफ युद्ध में ईरान ने की थी पाकिस्तान की मदद, फिर कैसे दोनों की दोस्ती में दरार आ गई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;