Gaza में ICRC की रिपॉर्ट चौंकाने वाली, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर हो रहे हमलों पर बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2832066

Gaza में ICRC की रिपॉर्ट चौंकाने वाली, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर हो रहे हमलों पर बड़ा दावा

Gaza News: इजराइल गाजा में जो कर रहा है, उससे सब वाकिफ है. लेकिन, खाना लेने गए लोगों पर हमले करना किसी बुज़दिली से कम नहीं है. इस मसले को लेकर इंटरनेशनल रेड क्रॉस समिति (ICRC)  का बड़ा बयान आया है.

Gaza में ICRC की रिपॉर्ट चौंकाने वाली, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर हो रहे हमलों पर बड़ा दावा

Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए हैं. इजराइल अपनी मनमानी कर रहा है और खाना लेने के लिए जा रहे लोगों पर गोलाबारी कर रहा है. इंटरनेशनल रेड क्रॉस समिति (ICRC) ने मंगलवार को कहा कि गाजा में एड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के पास हुई घटनाओं में मौतों और घायलों की तादाद में आई भारी बढ़ोतरी ने वहां की पहले से ही बुरी हालत में मौजूद स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया है.

आईसीआरसी का बड़ा बयान

ICRC ने एक बयान में कहा कि साउथ गाजा में उनके फील्ड अस्पताल ने मई के अंत से अब तक करीब 200 मौतों को दर्ज किया है. ये मौतें नए डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर के शुरू होने के बाद हुई हैं. ये सेंटर्स अमेरिका और इजराइल की तरफ से चलाए जा रहेग हैं. संस्था ने बताया इस दौरान अस्पताल ने 2,200 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज किया है.

पहले नहीं किए गए ऐसे हमले

बयान में कहा गया है कि पिछले एक महीने में, डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स के पास हुई भीड़-भाड़ वाली घटनाओं ने गाजा की टूटी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से हिला दिया है. ICRC के मुताबिक, इस तरह की घटनाओं की तादाद और तीव्रता पहले कभी नहीं देखी गई है.

पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा लोग

उन्होंने यह भी कहा कि मई के आखिर से अभी तक उन्होंने जितने मरीजों का इलाज किया है, वो पूरे पिछले साल के बड़े हमलों के मरीजों से कहीं ज़्यादा हैं.

बता दें, एक निजी कोशिश के तहत, अमेरिका और इज़राइल के जरिए समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) ने 26 मई से अपनी सेवाएं शुरू की थीं. इससे पहले इज़राइल ने दो महीनों तक गाजा में जरूरी सामानों की आपूर्ति रोक दी थी, जिससे भुखमरी की स्थिति बन गई थी.

GHF की सहायता वितरण प्रक्रिया में भारी अव्यवस्था रही है, और आए दिन खबरें आती हैं कि इज़राइली सैनिकों ने राशन लेने आए लोगों पर गोली चलाई. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार, अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत केवल राशन पाने की कोशिश में हो चुकी है.

Trending news

;