Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए हैं. यूएन ने जानकारी दी है कि खाना लेने गए लोगों पर फायरिंग के मामलों में 613 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए हैं. हर रोज लोगों की जान जा रही है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि खाना लेने वाले लोगों पर भी इजराइली सैनिक फायरिंग करते हैं जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. युनाइटेड नेशन्स ने बताया है कि मई के आखिर से अब तक कम से कम 613 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जो गाजा में मानवीय सहायता वितरण केंद्रों और राहत काफिलों के पास मारे गए थे.
ये मौतें उस वक्त शुरू हुईं जब इजरायल और अमेरिका समर्थित Gaza Humanitarian Foundation ने गाजा में काम करना शुरू किया. इससे पहले गाजा में 11 हफ्तों तक पूरी तरह से प्रतिबंध था, जिसमें खाना और दूसरी जरूरी सहायता पूरी तरह से बंद कर दी गई थीं.
UN ह्यूमनराइट ऑफिस की प्रवक्ता रवीना शमदसानी ने कहा कि एजेंसी किसी एक पक्ष को सीधे इन मौतों का ज़िम्मेदार नहीं ठहरा सकती, लेकिन यह साफ है कि इजरायली सेना ने उन फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी की है जो GHF के जरिए चलाए जा रहे सहायता केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.
ये आंकड़े 27 मई से 27 जून के बीच दर्ज किए गए हैं, और शमदसानी ने चेतावनी दी कि इसके बाद भी कई और घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े युनाइटेड नेशन्स के मानवाधिकार कार्यालय की एक आंतरिक रिपोर्ट से लिए गए हैं.
गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मरने वालों की तादाद और भी बड़ी बताई है. उनके मुताबिक खाना लेने सेंटर्स पर जा रहे लोगों में मरने वालों की तादाद 650 से ज्यादा और 4,000 से ज्यादा घायल हुए हैं. इज़राइली सेना के जरिए अक्टूबर 2023 में शुरू किए गए मिलिट्री ऑपरेशन के बाद से गाजा में अब तक कुल 57,268 लोग मारे गए हैं, और कम से कम 1,35,625 लोग घायल हुए हैं.
इस गहराते संकट के बीच, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA (United Nations Relief and Works Agency) ने गाजा में भयानक भुखमरी की चेतावनी दी है. वफा न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, UNRWA ने बताया कि लोग भूख के कारण सड़कों पर बेहोश हो रहे हैं.