GHF ने Hamas पर लगाया गंभीर आरोप; बस पर किया हमला, 5 की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2797003

GHF ने Hamas पर लगाया गंभीर आरोप; बस पर किया हमला, 5 की मौत

Gaza News: गाजा में काम कर रही 'गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन' (GHF) ने हमास पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. उसका कहना है कि हमास ने उनकी बस पर हलमा किया. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. 

GHF ने Hamas पर लगाया गंभीर आरोप; बस पर किया हमला, 5 की मौत

Gaza News: अमेरिका समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) ने बुधवार को दावा किया कि हमास के लड़ाकों ने उसके स्टाफ को ले जा रही एक बस पर हमला किया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह फाउंडेशन अमेरिका के जरिए चलाई जा रही है जो गाजा में लोगों की मदद करने के मकसद के लिए बनाई गई है.

फाउंडेशन का हमास पर गंभीर इल्जाम

फाउंडेशन ने अपने बयान में बताया कि यह हमला रात करीब 10 बजे हुआ, जब दो दर्जन से ज्यादा सहायता कर्मी एक डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर की तरफ जा रहे थे. हम अभी भी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, लेकिन जो अब तक सामने आया है, वह दिल दहला देने वाला है. "हमारे कम से कम पांच साथियों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं और कुछ के अगवा होने की भी आशंका है.

फाउंडेशन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि बस में सवार सभी यात्री फिलिस्तीनी नागरिक और GHF के सहायता कर्मचारी थे. ये सभी कर्मचारी खान यूनिस के पश्चिमी इलाके में बने फाउंडेशन के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर जा रहे थे.

GHF ने की कड़ी निंदा

GHF ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "यह एक क्रूर और जानबूझकर किया गया हमला है. इन लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद की. ये सभी इंसानियत की सेवा में लगे हुए थे.

गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन क्या है?

GHF एक प्राइवेट लेकिन इजराइल समर्थित संस्थाॉ है, जिसने 26 मई को गाजा में अपना काम शुरू किया था. इससे पहले इजराइल ने करीब दो महीने तक गाजा में सहायता सामग्री की आपूर्ति पूरी तरह रोक दी थी, जिससे बड़े पैमाने पर भुखमरी की चेतावनियां दी जा रही थीं. GHF का दावा है कि उसने अपने पहले सप्ताह में 70 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट वितरित किए. हालांकि इस दौरान इसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

इजराइल पर भी उठे सवाल

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि GHF के डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स के पास इजरायली सेना ने उन आम लोगों पर गोलीबारी की जो मदद लेने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इजरायली अधिकारियों और GHF जो अमेरिकी निजी सुरक्षा एजेंसी की सेवाएं लेता है, ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Trending news

;