Bangladesh News: चीन से खरीदा F-7 BGI बना मौत का फरिश्ता, स्कूल पर गिरा विमान, 19 की जान गई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2849639

Bangladesh News: चीन से खरीदा F-7 BGI बना मौत का फरिश्ता, स्कूल पर गिरा विमान, 19 की जान गई

Bangladesh Fighter Jet Crash:  बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त प्रशिक्षण विमान का पायलट उन 19 लोगों में शामिल था, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाई. 

Bangladesh News: चीन से खरीदा F-7 BGI बना मौत का फरिश्ता, स्कूल पर गिरा विमान, 19 की जान गई

Bangladesh Fighter Jet Crash: बांग्लादेश के एयरफोर्स का एक ट्रेनी विमान आज दोपहर राजधानी ढाका में एक स्कूल की इमारत से टकरा गया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है. इनमें ज्यादातर बच्चों शामिल हैं. इस हादसे में करीब 164 लोग जख्मी हुए हैं. बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त प्रशिक्षण विमान का पायलट उन 19 लोगों में शामिल था, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाई. 

आईएसपीआर के मुताबिक, बांग्लादेश वायु सेना का एफ-7 बीजीआई ट्रेनी विमान सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और लगभग 1:30 बजे ढाका के उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया.

जानें कब हुआ है हादसा
बांग्लादेश के प्रमुख बंगाली दैनिक, प्रोथोम अलो ने अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा महानिदेशक, ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद ज़ाहेद कमाल के हवाले से कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज वायु सेना का एक F-7 BJI लड़ाकू विमान दोपहर लगभग 1:00 बजे हमारे माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की उत्तरा शाखा की दो-मंजिला इमारत में क्रैश लैंडिंग कर गया. इस दो-मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर तीसरी और चौथी कक्षा के बच्चों की कक्षाएं थीं. दूसरी मंजिल पर दूसरी और पाँचवीं कक्षा के बच्चों की कक्षाएं थीं. उसके बगल में प्रधानाचार्य के कार्यालय के लिए एक बैठक कक्ष था. एक कोचिंग क्लास चल रही थी." 

कैसे हुआ ये हादसा
माइलस्टोन कॉलेज के एक शिक्षक ने 'द डेली स्टार' अखबार को बताया कि वह कॉलेज की इमारत के पास खड़े थे जब विमान तीन-मंजिला स्कूल की इमारत के सामने वाले हिस्से से टकराया, जिससे कई छात्र उसमें फंस गए. अखबार ने बताया,"कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े। कुछ ही देर बाद सेना के सदस्य पहुँच गए, और उसके बाद अग्निशमन कर्मी भी बचाव अभियान में शामिल हो गए." 

आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत 
अग्निशमन विभाग की एक सूचना के मुताबिक, बांग्लादेशी सेना के सदस्य और अग्निशमन सेवा व नागरिक सुरक्षा की आठ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. इस बीच, ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पुरबाचल अग्निशमन सेवाओं की आठ इकाइयां घटनास्थल पर काम कर रही हैं.

घायल लोगों का कहा हो रहा है इलाज?
अखबार ने बताया, "सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कई घायल लोगों को बचाया जा रहा है. उन्हें उत्तरा आधुनिक अस्पताल, ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कुर्मीटोला जनरल अस्पताल, कुवैत बांग्लादेश मैत्री सरकारी अस्पताल, उत्तरा महिला मेडिकल कॉलेज, शहीद मोनसूर अली मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है."

चीन से क्या है कनेक्श
चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप F-7 BGI आधुनिक विमान बनाती है. यह सोवियत MIG-21 का उन्नत संस्करण है, जिसे चीन ने तकनीकी रूप से उन्नत करके विकसित किया है. F-7 BGI में डिजिटल कॉकपिट, उन्नत रडार और आधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम हैं. बांग्लादेश वायु सेना ने इसे चीन से खरीदा है और यह उनके हवाई बेड़े का हिस्सा है. इस विमान का उपयोग ट्रेनिंग और सीमित युद्ध अभियानों में किया जाता है. 

Trending news

;