Journalist Murdered in Banglades: बांग्लादेश के गाजीपुर में पत्रकार मोहम्मद असदुज्जमां तुहिन की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए अवैध वसूली का खुलासा किया था. कुछ ही घंटों बाद चाय की दुकान पर बैठने के दौरान उन पर हमला हुआ. बांग्लादेश में सियासी तख्तापलट के बाद यहां पर हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं.
Trending Photos
Bangladesh Journalist Murder: बांग्लादेश के गाजीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पत्रकार की सरेआम हत्या कर दी गई. यह हत्या उस वक्त हुई जब पत्रकार ने फेसबुक लाइव के जरिए इलाके में हो रही अवैध उगाही को उजागर किया था. इस घटना ने न सिर्फ पत्रकारिता जगत को झकझोर दिया है बल्कि आम लोगों में भी नाराजगी और डर भर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक पत्रकार की पहचान 38 वर्षीय मोहम्मद असदुज्जमां तुहिन के रूप में हुई है. वे गाजीपुर में एक समाचार संस्थान के लिए स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे थे. गुरुवार (7 जुलाई) को तुहिन ने गाजीपुर शहर के चंदना चौराहा इलाके से फेसबुक पर लाइव आकर आरोप लगाया कि स्थानीय दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं से अवैध वसूली की जा रही है.
इस वीडियो में मोहम्मद असदुज्जमां तुहिन ने सीधे तौर पर उगाही से जुड़े लोगों पर सवाल उठाए. इसके बाद रात करीब 8 बजे उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर सड़क पार करते नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
घटना वाले दिन रात को तुहिन मस्जिद मार्केट के पास एक चाय की दुकान पर बैठे थे, तभी कुछ नौजवानों से उनकी बहस हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मृतक पत्रकार और नौजवानों के बीच बहस देखते ही देखते हिंसक हो गई और उन्होंने तुहिन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में तुहिन की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शहीद ताजुद्दीन अहमद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. गाजीपुर मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बसोन थाने के प्रभारी शाहीन खान ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि हत्या का मकसद क्या था और हमलावर कौन थे.
बसोन थाने के सब-इंस्पेक्टर जहिरुल इस्लाम ने पुष्टि की कि मृतक पेशे से पत्रकार थे और एक समाचार संगठन से जुड़े थे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया पोस्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है. इस घटना के बाद गाजीपुर में स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पत्रकार की हत्या की निंदा की और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद केस में जिला कोर्ट में टली सुनवाई; वक्फ बोर्ड ने इस आधार पर मांगी मोहलत