Gaza: नेतन्याहू के झूठ की गाजा के कबीलों ने खोल दी पोल, हमास पर लगाया था इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2817709

Gaza: नेतन्याहू के झूठ की गाजा के कबीलों ने खोल दी पोल, हमास पर लगाया था इल्जाम

Gaza: इजराइल के दावे को गाजा के कबीलों ने खारिज कर दिया है. दरअसल नेतन्याहू ने इल्जाम लगाया था कि हमास फूड ट्रक्स को लूटने का काम कर रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Gaza: नेतन्याहू के झूठ की गाजा के कबीलों ने खोल दी पोल, हमास पर लगाया था इल्जाम

Gaza: इजराइल ने नॉर्थ गाजा में मदद पहुंचाना बंद कर दिया है और इल्जाम लगाया है कि हमास इस मदद को चुराने का काम कर रहा है. हालांकि, हमास के ताकतवर कबीलों ने नेतन्याहू के इस झूठ को बेनकाब कर दिया है और इस दावे को खारिज किया है. यह जानकारी टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने दी है.

क्या है पूरा मामला?

- गाज़ा में दक्षिण की तरफ़ से करीम अबू सालेम क्रॉसिंग और उत्तर की तरफ़ से ज़िकिम के रास्ते जो राहत ट्रक आते हैं, उनमें आटा, खाना और दवाइयां होती हैं.
- ये मदद अमेरिकी मिलिटरी कॉन्ट्रैक्टर के जरिए चलाए जा रहे गाज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) की ओर से दी जाने वाली सहायता के तौर पर भेजी जाती है.
- इजराइल ने आरोप लगाया है कि हमास इन ट्रक्स में लूटपाट कर रहा है. जिसकी वजह से उसने इस पूरी तरह से बंद कर दिया है.

कबीलों ने क्या कहा?

अबू सलमान अल-मोघानी, जो गाज़ा के मेन कबीलों का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने कहा कि हमास ऐसा नहीं कर रहा है. बता दें, यह कबीले गाजा में आने वाली मदद को प्रोटेक्ट करने का काम कर रहे हैं. अबू सलमान ने बताया कि उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया है, ताकि आम लोगों तक खाना और मदद पहुंच सके.

हमास हमेशा नकारता आया है इल्जाम

इजराइल के इस तरह से इल्जाम को हमास भी नकारता आया है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग खाना ले रहे लोगों पर फायरिंग करते दिख रहे थे. बाद में इल्जाम लगे थे कि ये लोग किसी हमास से नहीं किसी कबीले से ताल्लुक रखते हैं.

Trending news

;