Israel Hamas War: हमास के लड़ाके इजरायल पर लगातार हमले कर रहे हैं. बीते गुरुवार को इजरायली फौज हमास के जाल में फंस गए, जिसके बाद हमास के एक ही हमले में IDF के 2 जवानों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बातचीत चल रही है, लेकिन गाजा में IDF और हमास के बीच जोरदार जंग जारी है. हमास का सैन्य ग्रुप अल कस्साम ब्रिगेड ने IDF के खिलाफ एक बार फिर हमले तेज कर दिए हैं. हमास ने बीते गुरुवार को IDF पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 2 IDF के जवान मारे गए और 6 गंभीर रूप से घायल हो हैं. इजरायली मीडिया मीडिया के मुताबिक, सिर्फ इस महीने में लगभग 20 इजरायली सैनिक हमास के हमले में मारे गए हैं.
हमास ने बीते गुरुवार की रात दक्षिणी गाजा पट्टी में एक इमारत को ट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया, जिसमें इजरायली सैनिक फंस गए और वह मारे गए. दरअसल, हमास के लड़ाकों ने प्लानिंग के साथ एक बिल्डिंग में पहले ही कई बम को प्लांट कर दिया, जब इजरायली सैनिक उस इमारत में पहुंचे तो हमास के लड़ाकों ने बम में विस्फोट कर दिया, जिससे इमारत इजरायली सैनिकों के ऊपर गिर गई. इस हमले में इजरायल को काफी नुकसान हुआ है.
हमास ने यह हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के अल-क़रार इलाके में किया. वहीं, अल-क़स्साम ब्रिगेड ने गुरुवार की रात को ऐलान किया की उसके लड़ाकों ने खान यूनिस के उत्तर में अल-बदावी इलाके में इज़रायली सैनिकों और उनके गाड़ियों पर मोर्टार से हमला किया है.
इस हमले के बाद IDF ने शुक्रवार की सुबह एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने नुकसान को माना, लेकिन हमास के हमला का जिक्र नहीं किया. IDF अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में एक दुर्घटना" में इजरायली फौज के एक अफसर की मौत हो गई. उन्होंने आगे कहा कि यह घटना खान यूनिस में "चल रहे एक हमले" के दौरान हुई, जब सैनिक "इमारतों को बारूदी सुरंगों से ढकने" का काम कर रहे थे.
IDF के मुताबिक, इमारतों में बारूदी सुरंगें बिछाए जाने के लगभग दो घंटे बाद, एक विस्फोट हुआ, जिसमें IDF के गोलानी ब्रिगेड की टोही इकाई के एक टीम कमांडर, जिनका नाम रीई बिरान, गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई.
मुस्लिम माइनॉरिटी और इस्राइल- हमास से जुड़ी ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam