Affordable Sports Bike under 1.5 Lakh: अक्सर लोगों को लगता है कि स्पोर्ट बाइक काफी महंगी आती है लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ कंपनियां ऐसी है जो बजट में लोगों के लिए स्पोर्ट बाइक बनाती है. आज हम उन बाइक्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो 1.5 लाख रुपये के बजट में आते हैं.
Trending Photos
Best Sports Bike in Affordable Price: युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. यंग जेनरेशन के बच्चे हमेशा अपने मां-बाप को स्पोर्ट्स बाइक दिलाने के लिए जिद करते रहते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स बाइक की कीमत ज्यादा होने की वजह से मां-बाप अपने बच्चों के इस सपने को पूरा नहीं कर पाते, जिससे बच्चे का दिल टूट जाता है. ऐसे में कुछ बाइक्स कंपनियां ने कम बजट में स्पोर्ट्स बाइक लांच करके युवाओं का दिल जीत लिया है. आज हम उन्हीं स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बात करेंगे.
TVS Apache RTR 160 4V
सबसे पहले नंबर पर TVS Apache RTR 160 4V है. इस बाइक की कीमत 1 लाख 26 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. इसमें 16cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 17.4 बीएचपी की पावर और 14.73 का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस बाइक में सेगमेंट-फर्स्ट रैम एयर कूलिंग की सुविधा मिलती है, जो इंजन से निकलने वाले हीट को 10 डिग्री तक कम कर सकती है.
Yamaha FZ-S FI V4
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Yamaha FZ-S FI V4. यामाहा स्पोर्ट्स बाइक बनाने के लिए मशहूर है. इस बाइक की कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम 1 लाख 28 हजार 900 रुपये है. इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), मल्टी-फंक्शनल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल चैनल ABS, टायर हगिंग रियर मडगार्ड और ब्लूटूथ इनेबल्ड Y-कनेक्ट ऐप के साथ कनेक्टिविटी मिलती है.
Bajaj Pulsar NS160
बजाज भी अपने कम बजट के स्पोर्ट्स बाइक के लिए जानी जाती है. बजाज ने कम बजट में Bajaj Pulsar NS160 को लांच किया है. इस बाइक की कीमत 1 लाख 24 हजार रुपये एक्स-शोरूम है. इस बाइक में 160cc ट्विन स्पार्क इंजन मिलता है, जो 17 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. मार्केट में बजाज का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी, यामाहा एफ़जेड-एस फ़ाई वी3.0 और सुज़ुकी ज़िक्सर से है.