Car Driving Tips: कार चलाते समय ड्राइवर को काफी ध्यान रखना पड़ता है. कार चलाने से पहले आपको गाड़ी के अंदर दिए गए तीनों तरफ के मिरर को अच्छे से सेट कर लेना चाहिए. दरअसल ऐसा करने से काफी हद तक एक्सीडेंट को रोका जा सकता है.
Trending Photos
आज के समय में हर किसी के पास खुद की कार मौजूद है. हर किसी को कार चलाना काफी पसंद आता है. अगर आपको भी कार चलाना पसंद है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप एक्सीडेंट को काफी हद तक रोक सकते हैं. बता दें कि कार चलाने से पहले आपको कार में दिए गए तीनों मिरर को अच्छे से सेट कर लेना चाहिए.
मिरर को ठीक से सेट करें?
कार चलाने से पहले आपको कार के बाईं ओर दिए गए मिरर को अच्छे सेट करना चाहिए. बता दें कि कई बार ऐसा होता की लोग दाईं ओर से ओवरटेक करने की बजाय बाईं ओर से ओवरटेक कर लेते हैं. दरअसल बाईं ओर से ओवरटेक करने का काम सबसे ज्यादा बाइक चालक करते हैं, जो कई बार एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. इसलिए आपको कार के बाईं ओर का मिरर अच्छे से सेट करना चाहिए.
क्या होता है ब्लाइंड स्पॉट?
अगर आपने हाल ही में कार ड्राइव करना सिखा है, तो आपको कार के ब्लाइंड स्पॉट के बारे में जरूर जानना चाहिए. आपको बता दें कि कार का ब्लाइंड स्पॉट एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण बन सकता है. दरअसल कार के बगल में कोई गाड़ी आ जाती है, तो आपको माइक्रो सेकेंड्स के लिए गाड़ी नहीं दिखती है. दरअसल इसे ही ब्लाइंड स्पॉट कहते हैं.
आपको बता दें कार के पीछे समान ज्यादा नहीं रखना चाहिए. क्योंकि कार के पीछे अधिक समान रखने की वजह से रियर व्यू मिरर बेकार हो जाता है. दरअसल इस मिरर में आपको कार के पीछे से आने वाली कार इस मिरर में दिखाई नहीं देती है, जो एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण बन जाता है. इसलिए आपको कार के पीछे ज्यादा सामान नहीं रखना चाहिए.
कार चलाने से पहले करें ये काम
कार चलाने से पहले आपको सारे मिरर अच्छे से सेट कर लेना चाहिए, ताकि आपको पीछे से आने वाली गाड़ियां और दाएं-बाएं से आने वाली गाड़ियों को देख सके. आपको कार हमेशा नियमित स्पीड में चलाना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का अच्छे से प्लान करना चाहिए.