नई Nissan Magnite ने झंडे गाड़ दिए, GNCP क्रैश टेस्ट में स्कोर की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Advertisement
trendingNow12854602

नई Nissan Magnite ने झंडे गाड़ दिए, GNCP क्रैश टेस्ट में स्कोर की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Nissan Magnite Gets 5 Star Safety Rating: नई निसान मैग्नाइट ने सेफ्टी के मामले में झंडे गाड़ दिए हैं और अब ग्राहक निश्चिंत होकर इस दमदार एसयूवी को ड्राइव करने का मजा ले सकते हैं. 

नई Nissan Magnite ने झंडे गाड़ दिए, GNCP क्रैश टेस्ट में स्कोर की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Nissan Magnite Gets 5 Star Safety Rating: न्यू निसान मैग्नाइट को पैसेंजर सेफ्टी के मामले में जीएनसीएपी (GNCP) की तरफ से मिली 5-स्टार रेटिंग मिली है. एओपी (एडल्ट आक्युपेंट सेफ्टी) में 5-स्टार रेटिंग और सीओपी (चाइल्ड ऑक्युपेंट सेफ्टी) में 3-स्टार रेटिंग के साथ-साथ ओवरऑल पैसेंजर सेफ्टी में नई निसान मैग्नाइट ने 5-स्टार रेटिंग स्कोर की है. आपको बता दें कि मेड-इन-इंडिया न्यू निसान मैग्नाइट के लिए ये फक्र की बात है. 

नई निसान मैग्नाइट को चेन्नई प्लांट में मैन्यूफैक्चर किया जाता है और इसे आरएचडी एवं एलएचडी बाजारों के लिए निसान मोटर इंडिया की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत 65 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है. नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) को भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में बेचा जाता है. जीएनसीएपी की तरफ से इसका परीक्षण किया गया और इसे वयस्कों की सुरक्षा के मामले में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग एवं बच्चों की सुरक्षा के मामले में 3-स्टार रेटिंग मिली है साथ ही यात्रियों की संपूर्ण सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

नई निसान मैग्नाइट को सख्त परीक्षण से गुजारा जाता है, जिसमें एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (वयस्कों की सुरक्षा), बच्चों की सुरक्षा एवं सेफ्टी असिस्ट फीचर्स का मूल्यांकन शामिल है. इस गाड़ी ने सभी श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अक्टूबर, 2024 में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट में 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें 6 एयरबैग, 67 प्रतिशत हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ स्टील से बना बॉडी स्ट्रक्चर (>440 एमपीए), एबीएस + ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्ट, टीपीएमएस जैसे फीचर्स शामिल हैं.

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल में सभी मॉडल्स के लिए फ्रंटल एवं साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन के साथ-साथ ईएससी का मूल्यांकन किया गया. बेहतर स्टार रेंटिंग्स (**) वाले वाहनों में पैदल चलने वालों की सुरक्षा और साइड पोल इंपैक्ट प्रोटेक्शन एसेसमेंट की भी जरूरत होती है.

इन सेफ्टी फीचर्स से है लैस 

नई निसान मैग्नाइट में मल्टीपल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), व्हीकल डायनामिक कंट्रोल व अन्य समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनसे हर सफर में पूरी सुरक्षा सुनिश्चित होती है. रीइन्फोर्स्ड बॉडी स्ट्रक्चर, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम एवं हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ इससे बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होती है. मैग्नाइट का बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसे खास विकल्प बना देते हैं.

मैग्नाइट में सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज एवं रियर पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां अब इसके सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में उपलब्ध हैं. इससे हर सफर न केवल आरामदायक हुआ है, बल्कि पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित भी हुआ है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;