एक ही कंपनी ने 2 सरकारी बैंकों को लगाया चूना, PNB के बाद अब इस बैंक से धोखाधड़ी का खुलासा
Advertisement
trendingNow12656198

एक ही कंपनी ने 2 सरकारी बैंकों को लगाया चूना, PNB के बाद अब इस बैंक से धोखाधड़ी का खुलासा

Bank of India Fraud: गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने दो सरकारी बैंकों 500 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. पहले पीएनबी ने इस कंपनी के फ्रॉड से जुड़ी जानकारी आरबीआई को दी थी. इसके बाद ऐसी ही जानकारी बैंक ऑफ इंड‍िया की तरफ से दी गई है. 

एक ही कंपनी ने 2 सरकारी बैंकों को लगाया चूना, PNB के बाद अब इस बैंक से धोखाधड़ी का खुलासा

PNB Fraud: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों के साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प‍िछले द‍िनों पीएनबी के साथ 270 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद अब एक और सरकारी बैंक के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है. इस बार बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की 226.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को दी.

दिसंबर त‍िमाही में 35 प्रत‍िशत बढ़ा प्रॉफ‍िट

बैंक ऑफ इंड‍िया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा क‍ि बैंक की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एनपीए (NPA) को धोखाधड़ी घोषित किया गया है. बैंक ने कहा कि 226.84 करोड़ रुपये की बकाया राशि के मुकाबले, बैंक ने गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मामले में 212.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का नेट प्रॉफ‍िट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 2,517 करोड़ रुपये रहा, यह पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,870 करोड़ था.

गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दो बैंक को लगाया चूना
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बैंकों की कुल आमदनी बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये हो गई. यह एक साल पहले की समान अवधि में 16,411 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 18,210 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 15,218 करोड़ रुपये थी. इससे पहले गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ल‍िमि‍टेड से जुड़ा ऐसा ही मामला पीएनबी के साथ भी सामने आया है. पीएनबी (PNB) ने 270.57 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में रिजर्व बैंक (RBI) को जानकारी दी.

प‍िछले द‍िनों पीएनबी (PNB) की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया गया क‍ि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ल‍िमि‍टेड की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में आरबीआई (RBI) को जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया कि यह लोन बैंक की भुवनेश्‍वर स्थित स्टेशन स्‍क्‍वायर ब्रांच की तरफ से द‍िया गया. तय न‍ियमों के अनुसार बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है. पीएनबी का नेट प्रॉफ‍िट चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्‍यादा होकर 4,508 करोड़ रुपये हो गया. 

About the Author
author img
क्रियांशु सारस्वत

अस‍िस्‍टेंट एड‍िटर

...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;