RAL and Dassault Aviation Deal: रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर ने फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन के साथ बड़ी डील की है. इस डील के तहत अनिल अंबानी की कंपनी फाल्कन 2000 बिजनेस जेट तैयार करेगी.
Trending Photos
Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रुकी हुई गाड़ी सरपट दौड़ रही है. छोटे अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (RInfra) के हाथ एक और बड़ी डील लगी है. इस बार रिलायंस इंफ्रा की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर लिमिटेड (RAL) ने फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) के साथ मिलकर भारत में फाल्कन 2000 बिजनेस जेट बनाने का ऐलान किया है. यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है और 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने वाला कदम है. इस करार के साथ ही भारत दुनिया का पांचवां देश बनेगा, जो बिजनेस जेट बनाएगा.
पहली बार फ्रांस के बाहर बनाए जाएंगे फाल्कन 2000 जेट
हालिया करार के तहत साल 2028 तक महाराष्ट्र के नागपुर में फाल्कन 2000 जेट (Falcon 2000) के लिए अंतिम असेंबली लाइन शुरू होगी. यह पहला मौका है जब फाल्कन 2000 जेट फ्रांस के बाहर बनाए जाएंगे. आपको बता दें फाल्कन 2000 शानदार बिजनेस जेट है, इसमें एक बार में 8 से 10 यात्री सफर कर सकते हैं. दो इंजन वाला यह जेट अपनी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है. डसॉल्ट ने पिछले 100 साल के दौरान 10,000 से ज्यादा सिविल और मिलिट्री एयरक्रॉफ्ट 90 देशों को डिलीवर किये हैं. इनमें राफेल फाइटर जेट और फाल्कन बिजनेस जेट भी शामिल हैं.
क्या है दोनों कंपनियों का करार?
डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर ने पहली बार 2017 में डीआरएएल (DRAL) नाम से ज्वाइंट वेंचर बनाया था. उसी साल नागपुर के मिहान में एक आधुनिक कारखाना शुरू किया गया. 2019 से डीआरएएल ने फाल्कन 2000 के लिए 100 से ज्यादा हिस्से तैयार किये हैं. इस करार से डीआरएएल फाल्कन जेट्स के लिए फ्रांस के बाहर पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी बनेगा. यह केंद्र फाल्कन 6X और फाल्कन 8X जैसे जेट्स की असेंबली का भी हिस्सा बनेगा.
ग्लोबल एयरोस्पेस का अहम केंद्र बनेगा भारत
डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिल्क हिप्पिए ने कहा, 'यह डील हमारी ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाती है. हम भारत को ग्लोबल एयरोस्पेस सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनाना चाहते हैं.' रिलायंस ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि डसॉल्ट एविएशन के साथ हमारी डील रिलायंस ग्रुप के लिए एक बड़ा कदम है. हम देश को ग्लोबल एयरोस्पेस का अहम केंद्र बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
शेयर का हाल
रिलायंस इंफ्रा के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस शेयर ने निवेशकों को बपंर रिटर्न दिया है. अनिल अंबानी की इस कंपनी ने पिछले एक साल के दौरान शानदार रिटर्न दिया है. एक महीने के दौरान ही शेयर ने करीब 35 प्रतिशत और एक साल में 90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में भी यह शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 386.05 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 52 हफ्तों के दौरान शेयर का लो लेवल 169.75 रुपये और हाई लेवल 421 रुपये है.