कुछ बड़ा करने वाले हैं अनिल अंबानी, बनाया ₹18000 करोड़ वाला गेमचेंजर प्लान, कर्ज चुकाते ही होने लगी धनवर्षा, क्या करेंगे इन पैसों का?
Advertisement
trendingNow12843573

कुछ बड़ा करने वाले हैं अनिल अंबानी, बनाया ₹18000 करोड़ वाला गेमचेंजर प्लान, कर्ज चुकाते ही होने लगी धनवर्षा, क्या करेंगे इन पैसों का?

Anil Ambani Reliance Infra:  भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी जो कुछ साल पहले तक अपने कर्ज और दिवालियापन की खबरों को लेकर सूर्खियों में रहते थे अब फिर से चर्चा में रहने लगे हैं, हालांकि इस बार चर्चा उनकी कंपनियों के मुफाने, घटते कर्ज, बढ़ते निवेश और शेयरों में उछाल को लेकर होती है.

कुछ बड़ा करने वाले हैं अनिल अंबानी, बनाया  ₹18000 करोड़ वाला गेमचेंजर प्लान, कर्ज चुकाते ही होने लगी धनवर्षा, क्या करेंगे इन पैसों का?

Anil Ambani: भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी जो कुछ साल पहले तक अपने कर्ज और दिवालियापन की खबरों को लेकर सूर्खियों में रहते थे अब फिर से चर्चा में रहने लगे हैं, हालांकि इस बार चर्चा उनकी कंपनियों के मुफाने, घटते कर्ज, बढ़ते निवेश और शेयरों में उछाल को लेकर होती है. एक खबर आ रही है कि अनिल अंबानी की कंपनी कर्ज निपटाने के बाद 18000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.  मन में सवाल जरूर होगा कि आखिर इन पैसों का वो करने का वाले हैं?  

अनिल अंबानी का मेगा प्लान 

कभी दुनिया के छठे रईस अनिल अंबानी अपने गलत फैसलों की वजह से कर्ज के जंजाल में फंस गए थे. उनकी कंपनियां दिवालिया होने लगी, लेकिन अब दिन बदलने लगे हैं. अनिल अंबानी की कंपनियां कमास कर रही है. खासकर उनकी दो कंपनियों ने तो रिकॉर्ड बन दिया. रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों से भागते दाम बता रहे हैं कि ये दोनों कंपनी अब कमबैंक कर चुकी है. कर्ज मुक्त होने के बाद अब अनिल अंबानी फंड जुटाने की तैयारी में है. रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा ने 9000-9000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है.  यानी अनिल अंबानी अपनी इस कंपनियों से 18000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. फंड जुटाने की खबरों के बीच रिलायंस इंफ्रा के शेयर गुरुवार को रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 404.90 रुपये पर पहुंच गए. पढ़ें- अनिल अंबानी के फिरने लगे दिन, जिसने कभी दफ्तर था कब्जाया, उसे ₹2730000000 देकर कंपनी को किया कर्ज फ्री, झूम उठे शेयर

 

रिलायंस पावर जुटाएगी 9000 करोड़  

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर मुश्किल दौर से उबरने के साथ ही फंड जुटाने की बड़ी तैयारी में जुट गई है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में 6000 करोड़ रुपये जुटाने की मेगा योजना को हरी झंडी दे दी गई. रिलायंस पावर QIP या एफपीओ के जरिए 6000 करोड़ रुपये जुटाएगी, वहीं  3000 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करेगी. रिलायंस पावर के शेयरों की बात करें तो बुधवार को इसमें 2.40% की तेजी आई और 66.09 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 27,330 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 6 महीनों में शेयर ने 60% और सालभर में  130% का रिटर्न दिया है.  जिसने बनाया था 'शून्य पति' अब वही कर रहा मालामाल...अनिल अंबानी की इस कंपनी पर किस्मत मेहरबान, क्रैक की ₹6000000000 की डील

 

रिलायंस इंफ्रा जुटाएगी 9000 करोड़ रुपये  
 
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने 6000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर ली है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को इक्विटी शेयर या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट जारी  करके कंपनी ये फंड जुटाएगी. वहीं सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टीबल डिबेंचर के जरिए कंपनी कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाएगी.  रिलायंस पावर के कर्ज कम होने के साथ ही कंपनी को ताबड़तोड़ आर्डर्स मिल रहे हैं. देश ही नहीं विदेशों से भी कंपनी को प्रोजेक्ट मिल रहे हैं. 

क्या करेंगे अनिल अंबानी इस फंड्स का  

कर्ज का बोझ कम होने के साथ ही अनिल अंबानी अब कंपनी के विस्तार पर फोकस बढ़ रहे हैं. उसे मजबूत करने में जुटे हैं. कंपनी इस फंड से अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की रणनीति बना रही है. कंपनी कर्ज कम करने के बाद अब अपनी कंपनी के आधार को मजबूत करने में जुटी है. कर्ज कम होने के साथ ही निवेशकों को भरोसा बढ़ेगा वहीं नए प्रोजेक्ट पर कंपनी का फोकस बढ़ रहा है.  

 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;