₹3000 करोड़ की डिफेंस एक्सपोर्ट करने की तैयारी में अनिल अंबानी की कंपनी, रॉकेट की रफ्तार से उड़ रहा स्टॉक, एक महीने में 42% की उछाल
Advertisement
trendingNow12782462

₹3000 करोड़ की डिफेंस एक्सपोर्ट करने की तैयारी में अनिल अंबानी की कंपनी, रॉकेट की रफ्तार से उड़ रहा स्टॉक, एक महीने में 42% की उछाल

Anil Ambani Reliance Infra: पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों के शेयरों में बंपर तेजी है. शुक्रवार को रिलायंस पावर का शेयर 11.26% की तेजी के साथ 58.10  रुपये पर बंद हुआ. 

₹3000 करोड़ की डिफेंस एक्सपोर्ट करने की तैयारी में अनिल अंबानी की कंपनी, रॉकेट की रफ्तार से उड़ रहा स्टॉक, एक महीने में 42% की उछाल

Reliance Infra Share Price: अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2027 के अंत तक 155 एमएम गोला-बारूद और एग्रीगेट्स के निर्यात से 3000 करोड़ रुपये कमाई करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी चालू वित्त वर्ष में ही 1500 करोड़ रुपये के बड़े कैलिबर गोला-बारूद का निर्यात करने का अनुमान लगा रही है. 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब तक 100 करोड़ रुपये की आर्टिलरी गोला-बारूद और संबंधित उपकरणों का निर्यात कर चुकी है. मामले से अवगत सूत्रों का कहना है कि  Reliance Infrastructure का मकसद है कि वह भारत की टॉप 3 डिफेंस एक्सपोर्टर कंपनियों में शामिल हो. कंपनी का मुख्य फोकस यूरोपियन यूनियन के मार्केट पर हैं, जहां आर्टिलरी गोला-बारूद के भारी स्टॉक की डिमांड है.

यूरोपियन यूनियन के मार्केट में कंपनी की पैठ

 

विशेषज्ञों का मानना है कि दुनियाभर में गोला-बारूद का रिस्टॉकिंग मार्केट करीब ₹4,00,000 करोड़ का है. सूत्रों का कहना है कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस कंपीटिशन मार्केट में, खासकर यूरोपियन यूनियन और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में मजबूत पैठ बना ली है. कंपनी के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है कि गोला-बारूद का एक्सपोर्ट कंपनी की पहली प्राथमिकता है.

इसी मद्देनजर कंपनी महाराष्ट्र के रत्नागिरी धीरूभाई अंबानी डिफेंस सिटी (DADC) बना रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी 5000 रुपये का निवेश करेगी. हाल ही में DADC  के लिए महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के वाटड इंडस्ट्रियल एरिया में 1000 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. यह किसी भी निजी कंपनी द्वारा भारत में बनाया जा रहा सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड डिफेंस प्रोजेक्ट होगा.

कंपनी के शेयर में बंपर उछाल

हाल ही में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के तहत काम करने वाली कंपनी रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने तोप के गोले और विस्फोटक की आपूर्ति के लिए जर्मनी की हथियार निर्माता कंपनी Rheinmetall AG के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. रिलायंस ग्रुप का डिफेंस सेक्टर में यह तीसरा सबसे बड़ा समझौता है. इससे पहले कंपनी फ्रांस की Dassault Aviation और Thales के साथ भी जॉइंट वेंचर कर चुकी है. 

कंपनी के हालिया कदमों से रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों के शेयरों में बंपर तेजी है. शुक्रवार को रिलायंस पावर का शेयर 11.26% की तेजी के साथ 58.10  रुपये पर बंद हुआ. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी ने 42% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके अलावा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर भी शुक्रवार को 5.56% की तेजी के साथ 330.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में कंपनी लगभग 30% रिटर्न दिया है

 

TAGS

Trending news

;