करोड़ों लेकर रातों-रात गायब हुई कंपनी, जहां काम करते थे 40 कर्मचारी, वहां अब सिर्फ डस्टबिन और पोछा...मुश्किल में भारतीय निवेशक
Advertisement
trendingNow12768563

करोड़ों लेकर रातों-रात गायब हुई कंपनी, जहां काम करते थे 40 कर्मचारी, वहां अब सिर्फ डस्टबिन और पोछा...मुश्किल में भारतीय निवेशक

Company Fraud: मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये लेकर कंपनी रातों-रात फरार हो गई. जहां एक दिन पहले तक 40 कर्मचारी काम करते थे , लग्जरी ऑफिस था, इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें थी, वहां सब गायब है. सिर्फ कूड़ादान और पोंछा छोड़कर कंपनी रातों-रात गायब हो गई.

 करोड़ों लेकर रातों-रात गायब हुई कंपनी, जहां काम करते थे 40 कर्मचारी, वहां अब सिर्फ डस्टबिन और पोछा...मुश्किल में भारतीय निवेशक

Dubai Farm: मोटे मुनाफे का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये लेकर कंपनी रातों-रात फरार हो गई. जहां एक दिन पहले तक 40 कर्मचारी काम करते थे , लग्जरी ऑफिस था, इंटरनेट और टेलीफोन लाइनें थी, वहां सब गायब है. सिर्फ कूड़ादान और पोंछा छोड़कर कंपनी रातों-रात गायब हो गई. अपने साथ वो लोगों के करोड़ों रुपये  लेकर फरार हो गई. ऑफिस में धूल फांक रही है. जिन्होंने पैसा लगाया था, वो हैरान-परेशान घूम रहे हैं.  

गायब हो गई ब्रोकरेज फर्म 

संयुक्त रात अमीरात ( UAE) के दुबई स्थिति गल्फ फर्स्ट कमर्शियल ब्रोकर्स फर्म ने निवेशकों के साथ धोखा किया है. दुबई के बिजनेस बे स्थिति कैपिटल गोल्ड टावर के सूट 302 और 305 में इस फर्म का ऑफिस था. कल तक वहां 40 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन अब वहां टूटी हुई टेलीफोन लाइनें, कचरे की थैली और पोंछा की बाल्टी है बस.  खलीजा टाइम्स के मुताबिक ऑफिस से मैनेजर्स उन्हें दफ्तर की चाबियां पकड़ाकर चुपचाप चले गए. कंपनी निवेशकों के लाखों दिरहम बिना किसी जानकारी दिए लेकर गायब हैं. कंपनी के अचानक गायब हो जाने से निवेशकों की मुश्किल बढ़ गई है. खास बात ये है कि इस कंपनी में निवेश करने वाले अधिकांश लोग भारतीय हैं.  

क्या करती थी कंपनी

कंपनी लोगों को निवेश करने के लिए प्रेरित करती थी, निवेश पर गारंटी रिटर्न का दावा करती थी.  गल्फ फर्स्ट और सिग्मा-वन लोगों से निवेश कर उन्हें अच्छा रिटर्न देने का वादा करती थी. लोगों को फॉरेक्स ट्रेंडिंग में पैसा लगाने के लिए आकर्षित करती थी. कंपनी का काम संभावित निवेशकों को कॉल करना और विदेशी मुद्रा निवेश को बढ़ावा देना था. लेकिन अब ये अचानक गायब हो गई.  किसी को नहीं पता कि ये लोग कहां चले गए.  न तो वो फोन उटा रहे हैं और न ही किसी भी ऑफिस में उनका उनका कोई अता-पता है.  

दांव पर करोड़ों रुपये का निवेश   

सिग्मा-वन कैपिटल दुबई वित्तीय सेवा प्राधिकरण  या प्रतिभूति और जिंस प्राधिकरण  से बिना अनुमति के काम कर रही थी. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों ने इस फर्म में मोटा पैसा लगाया था. शुरुआत में इस प्लेटफॉर्म से निवेश करने पर उन्हें अच्छा प्रॉफिट मिला था, जिसके बाद लोगों ने बढ़-चढ़कर इसमें निवेश बढ़ा दिया.  लोगों को गारंटीड रिटर्न का झांसा लेकर फंसाया और फिर सब कुछ समेटकर रातों-रात गायब हो गए. हालांकि अब तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि कुल कितने रकम का स्कैम हुआ है.  पुलिस ने गल्फ फर्स्ट और सिग्मा-वन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दिया है.  शुरुआती जांच में यह भी पता चला कि कंपनी के वहां कभी काम करने का कोई रिकॉर्ड नहीं है.  

 

TAGS

Trending news

;