Fact Check: डेढ़ लाख महीना कमाई की धुआंधार स्कीम ? पीएम मोदी और नारायणमूर्ति वाला वीडियो क्या है
Advertisement
trendingNow12799471

Fact Check: डेढ़ लाख महीना कमाई की धुआंधार स्कीम ? पीएम मोदी और नारायणमूर्ति वाला वीडियो क्या है

Fake Investment Scheme: पैसा हर कोई चाहता है. कुछ लोग झूठे दावों के लालच में फंस जाते हैं. अब सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नारायण मूर्ति की आवाज में 15 लाख वाली एक स्कीम फैलाई जा रही है. देखने में आपको भरोसा हो जाएगा कि सब कुछ ठीक है लेकिन अंदर का माजरा कुछ और है. 

Fact Check: डेढ़ लाख महीना कमाई की धुआंधार स्कीम ? पीएम मोदी और नारायणमूर्ति वाला वीडियो क्या है

'सोचिए, 15 लाख रुपये हर महीने कमाई होगी. भारत में कोई भी शख्स जो 21 हजार रुपये के निवेश से खाता खुलवाएगा उसे महीने के आखिर में यह सपना सच होता दिखेगा. इसे संभव किया है मिस्टर नारायणमूर्ति ने. उन्होंने एक ऐसा सिस्टम डेवलप किया है जो अपने आप यूजर के फंड को बढ़ा देता है...' सोशल मीडिया या व्हाट्सएप के जरिए यह मैसेज शायद आप तक भी पहुंच गया हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज सुनाई देती है और तस्वीर में वह अपनी स्टाइल में बोलते दिखाई देते हैं तो क्या सच में 21 हजार के निवेश से 15 लाख महीने कमाने वाली स्कीम निकली है? इस वायरल वीडियो के पीछे की कहानी क्या है. 

15 लाख महीने वाली स्कीम क्या है?

पूरे 1.03 मिनट के इस वायरल वीडियो में 24वें सेकेंड में इन्फोसिस के पूर्व सीईओ एन आर नारायणमूर्ति की तस्वीर भी दिखाई देती है. उनकी आवाज सुनाई देती है, 'मैं आप लोगों को एक ऑटोमेटेड सिस्टम के बारे में बताना चाहता हूं. हम इसे 2 साल से डेवेलप कर रहे थे. इसने भारत में कई लोगों के लिए एक्स्ट्रा इनकम जनरेट की है.' इसके बाद अचानक से नारायणमूर्ति की आवाज तेज होती है और सवाल के लहजे में कहते सुनते जाते हैं कि भारत में हम रातोंरात लाखों कमाने का वादा क्यों नहीं कर सकते? आज के समय में 50 हजार रुपये कमाई हकीकत बन चुकी है यानी 15 लाख रुपये एक महीने में. 

वीडियो और आवाज में मत फंसना

नारायणमूर्ति की आवाज में आखिर में कहा जाता है कि जो कोई भी इस पोस्ट को देखेग, पढ़ेगा उसके लिए यह गेमचेंजर होने वाला है. बस आपको 21 हजार रुपये जमा करने हैं और आप रोज अपने फंड्स को बढ़ता हुआ देखेंगे. प्रधानमंत्री की आवाज हो या नारायणमूर्ति की, सुनकर शायद ही किसी को संदेह हो लेकिन सच्चाई वो नहीं है जो आप देख या सुन रहे हैं. 

जी हां, देश के लोगों में फैलाया जा रहा यह वीडियो फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे फर्जी दावों या स्कैम के झांसे में ना आएं. जहां से भी ऐसे वीडियो, निवेश या उत्पाद के लुभावने ऑफर आ रहे हैं उस प्लेटफॉर्म से दूर रहें. हाल के समय में तकनीक बढ़ने और एआई आने से इस तरह का ऑडियो-वीडियो खेल शुरू हो चुका है. कई लोगों से ठगी भी हुई है. ऐसे में सभी को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है. अब वो कहावत भी बदलनी होगी- आखों से देखे या सुनने पर भी झट से भरोसा नहीं करना है. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;