Gold News: 52 साल के एक किसान को खेत में सोने का एक बड़ा भंडार मिला है. शुरुआती आकलनों के मुताबिक, इसकी कीमत 4 अरब यूरो यानी 36 हजार करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है.
Trending Photos
Farmer Discovers Gold: यूरोपीय देश फ्रांस में एक किसान को अपने खेत में कुछ ऐसा मिला, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. 52 साल के मिशेल डुपॉन्ट रोज की तरह ही उस दिन भी अपने खेत में टहल रहे थे. उसी दौरान मिशेल की नजर एक चमकती हुई चीज पड़ी. जब उसने थोड़ा और खोदा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Daily Galaxy की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डुपॉन्ट के खेत में सोने का एक बड़ा भंडार मिला है. शुरुआती आकलनों के मुताबिक, इसकी कीमत 4 अरब यूरो यानी 36 हजार करोड़ से भी ज्यादा आंकी जा रही है.
ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई खुशी
मीडिया से बात करते हुए मिशेल ने कहा, ""मैं तो बस रुटीन चेक कर रहा था. फिर मैंने कीचड़ में कुछ अजीब सी चमक देखी. जब थोड़ा और खोदा, तो यकीन ही नहीं हुआ कि मेरे हाथ में क्या है." अपने हाथ में सोने का खजाना देख मिशेल का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह खबर पूरे फ्रांस में आग की तरह फैल गई. लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई.
फ्रांस की सरकार ने साइट पर चल रही सारी गतिविधियों पर रोक लगा दी है. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि आगे कोई कदम उठाने से पहले वे इस खोज का पर्यावरणीय असर और कानूनी पहलुओं की पूरी जांच करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल को जो मिला वह असली सोने की डली है. शुरुआती आकलन से पता चलता है कि जमीन में 150 टन से अधिक सोना हो सकता है.
सरकार ने जमीन को किया सील
मिशेल ने कहा है कि इसके तुरंत बाद सरकारी अधिकारी इस साइट पर पहुंचे. उन्होंने कहा है कि जब तक सभी तरह के परीक्षण पूरे नहीं हो जाते, तब तक इस जमीन पर कुछ नहीं हो सकता है. मैं सरकार द्वारा बरती जा रही सावधानियों को समझता हूं, लेकिन मेरा निराशा होना स्वाभाविक है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मिशेल के उस जमीन को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सरकार ने पर्यावरणीय जांच और कानूनी समीक्षा शुरू कर दी है. फ्रांस में प्राकृतिक संसाधन से जुड़े नियम बहुत ही सख्त हैं. भले ही किसी भी प्रकार के प्राकृतिक संसाधन किसी के खेत में ही क्यों ना मिला हो, लेकिन जमीन के नीचे क्या है. इस पर पूरा अधिकार सरकार का होता है. किसी भी प्रकार का खनन या मुनाफा कमाने की प्रक्रिया सरकारी मंजूरी के बिना शुरू नहीं की जा सकती है.